13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस नयी साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ

बेगूसराय : बेगूसराय वासियों के लिए रेल के क्षेत्र में यह सावन झूम के आ रहा है. तभी तो इस बार न केवल बेगूसराय होकर देवघर के लिए सीधी ट्रेन मिल रही है. साथ ही पहली बार कुंभ एवं महाकाल नगरी उज्जैन के लिए सीधी ट्रेन भी बेगूसराय वासियों को प्राप्त हो गयी है. इससं […]

बेगूसराय : बेगूसराय वासियों के लिए रेल के क्षेत्र में यह सावन झूम के आ रहा है. तभी तो इस बार न केवल बेगूसराय होकर देवघर के लिए सीधी ट्रेन मिल रही है. साथ ही पहली बार कुंभ एवं महाकाल नगरी उज्जैन के लिए सीधी ट्रेन भी बेगूसराय वासियों को प्राप्त हो गयी है. इससं पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को रवाना किया. आगामी 13 जुलाई से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा.
19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को दोपहर दो बजे, गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन शुक्रवार की शाम 19:38 में बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचेगी और 19:42 में गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. इसी तरह वापसी में 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार सुबह 5:15 में गुवाहाटी से चलेगी. जो उसी शाम 19: 55 में बेगूसराय स्टेशन पर आकर 20:00 बजे इंदौर के लिए जायेगी. गुवाहाटी से इंदौर के बीच यह ट्रेन कामाख्या, न्यूवोंगाई गांव, कोकराझाड़, न्यूजलपाइगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, बलिया, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी, उज्जैन देवास जैसी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन आराम दायक एलएचबी कोच से चलेगी. जिसमें जनरल, स्लीपर, एसी टू टीयर, एसी थ्री टीयर के अनेक कोच लगे रहेंगे. यह ट्रेन पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों को आपस में जोड़ेगी. यह ट्रेन उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा, जो भोपाल, इंदौर के तकनीकी कॉलेजों में पढ़ते हैं.
यहां मालूम हो कि बिहार से बड़े पैमाने पर बच्चे इन कॉलेजों में पढ़ते हैं. साथ ही उन हजारों श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर तथा कुंभ नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर महादेव का दर्शन करना चाहते हैं. इस ट्रेन की घोषणा से बेगूसराय में हर्ष व्याप्त हो गया है. लोग रेलमंत्री, रेल राज्य मंत्री, स्थानीय सांसद तथा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें