11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण जाम ने लोगों को फिर रुलाया

हाजीपुर : भीषण जाम का पर्याय बन चुका हाजीपुर शहर शुक्रवार फिर एक बार जाम से कराह उठा.नगर के गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऐसा जाम लगा कि वाहन चालकों व राहगीरों को जाम के दौरान ऊमस भरी गरमी के आलम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों और […]

हाजीपुर : भीषण जाम का पर्याय बन चुका हाजीपुर शहर शुक्रवार फिर एक बार जाम से कराह उठा.नगर के गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऐसा जाम लगा कि वाहन चालकों व राहगीरों को जाम के दौरान ऊमस भरी गरमी के आलम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
वाहन चालकों और राहगीरों का कहना था कि नगर की सड़कों और चौक-चौराहों पर जाम लगना अब आम हो चला है. उनका कहना था कि नगर की सड़कों पर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर किसी तरह की ठोस प्रशासनिक पहल होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है. शुक्रवार को नगर के रामाशीष चौक से कोनहारा घाट की ओर जाने वाली सड़क पर गांधी चौक के समीप करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक लगे भीषण जाम ने जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. सैकड़ों छोटे वाहनों की गुत्थम-गुत्थी ने लोगों को काफी परेशान किया. लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर हाथ-पांव मारते नजर आये. लेकिन जाम ऐसा कि वाहन चालकों की एक न चली. गांधी चौक के समीप लगा जाम कुछ ही देर रहा. उसके बाद रूक-रूक कर बाद में भी वहां जाम लगता रहा.
अन्य जगहों पर भी लगा जाम : शुक्रवार को नगर के रामाशीष चौक, पासवान चौक, अनवरपुर चौक, यादव चौक, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक सहित अन्य स्थानों पर भी लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा.बारिश के बाद उमस भरी गरमी में वाहन चालक व राहगीर काफी परेशान दिखे. लोगों का कहना है कि नगर के इन स्थानों पर कोई ऐसा दिन नहीं,जब वहां जाम का सामना लोगों को नहीं करना पड़ता है.लेकिन शुक्रवार को लगा जाम काफी परेशान करने वाला साबित हुआ.
जाम से निबटने के लिए नहीं चलाया गया विशेष अभियान : कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि नगर की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.लेकिन अब तक नगर की किसी सड़क पर इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाया जा सका है.नगर परिषद प्रशासन भी जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कोई ठोस पहल करता दिखाई नहीं देता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें