जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी20 समिट के लिए दुनिया के शीर्ष नेता जुट चुके हैं. इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगॉन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर इस बार सबकी निगाहें होंगी.
हैम्बर्ग पहुंचे हर नेता अपने देश का मुख्य एजेंडा लेकर पहुंचा है. इस बार सबका जोर आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं पर बातचीत कर बेहतर भविष्य के लिए आपसी सहमति तैयार करने पर होगा.
बहरहाल जी20 समिट का तो जो होगा सो होगा, लेकिन हम यहां चर्चा कर रहे हैं एक राष्ट्राध्यक्ष के उस बॉडीगार्ड की, जिसके हुस्न का दीवाना इन दिनों पूरा सोशल मीडिया बन बैठा है.
दरअसल, जी20 समिट के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी शू शीन भी पहुंची हैं. अपनी आकर्षक मुस्कान और खूबसूरती की बदौलत शू शीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं.
24 साल की शू शीन दक्षिण चीन के गुईयांग की रहनेवाली हैं. वह पीपल्स लिबरेशन आर्मी की सदस्य हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कीबॉडीगार्ड के तौर पर जर्मनी पहुंचीं शू शीन की तस्वीरें कई देशों में वायरल हो रही हैं.
हालांकि उनकी ये तस्वीरें एक साल पहले की बतायी जा रही हैं, लेकिन शू शीन की खूबसूरती बयां करने के लिए ये काफी हैं. बताया जाता है कि शू शीन को 2010 में पीपल्स लिबरेशन आर्मी की सबसे खूबसूरत सैनिकों में शामिल किया गया था.
यही नहीं, ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने शी जिनपिंग की बॉडीगॉर्ड शू शीन को सबसे आकर्षक बॉडीगॉर्ड बताया है.