पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि पूरा राजद नीतीश कुमार के समक्ष सरेंडर कर देगा. पटना में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) राजद के आधार वोट के समक्ष सरेंडर करेगी और उन वोटरों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि लालू यादव की अपरिपक्वता के कारण उनका पूरा परिवार संकट में आ गया है. लालू यादव ने अपने परिवार के हित के लिए आधार वोट के साथ विश्वासघात किया है. लालू यादव को कानून पर भरोसा करना चाहिए. लेकिन, लालू यादव को यह भी बताना चाहिए कि उनकी आय का स्रोत क्या है और अरबों की संपत्ति कैसे अर्जित की? लालू यादव को जिन आरोपों में सजा हुई है, वे सभी मामले पुराने हैं. बेनामी संपत्ति का मामला भी 2008 का है.
नौ अगस्त को पटना में होगा छात्र समागम
सांसद ने जन अधिकार पार्टी (लो) की नीतियों और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर नौ अगस्त को पटना में छात्र समागम का आयोजन करेगी. ‘सरकार बदलो, शिक्षा बदलो’ के नारे के साथ बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत करेगी. जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सअप एप आदि पर एक्टिव रहें. पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों के विस्तार और प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि छात्रों को मृगतृष्णा में भटकने की अपेक्षा यथार्थ को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. जन अधिकार पार्टी (लो) छात्रों के भविष्य की बेहतरी के लिए संकल्पबद्ध है.
मौके पर उपस्थित थे पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानिन, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद, आजाद चांद, विकास बॉक्सर, प्रिया राज, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, मंजयलाल राय, अकबर अली परवेज, अभियान समिति के अध्यक्ष आनंद मधुकर, प्रदेश के प्रधान महासचिव राजीव कुमार, ललन सिंह आदि लोग आनंद भी मौजूद थे.