8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस दिया

29 जून को प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे मारुति वैन चालक अलीमुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में रामगढ़ के एसपी किशोर कौशल ने रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रामगढ़ के एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस […]

29 जून को प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे मारुति वैन चालक अलीमुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में रामगढ़ के एसपी किशोर कौशल ने रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रामगढ़ के एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
एसपी ने तीन बिंदुओं पर थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. कारण बताओ नोटिस में पूछा गया है कि घटनास्थल की दूरी महज डेढ़-दो किलोमीटर है, लेकिन थाना प्रभारी को आधे घंटे के बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस बल पहुंचा. अगर सूचना तंत्र मजबूत रहता, तो तुरंत सूचना मिलती. पुलिस बल के तुरंत पहुंचने पर घटना को रोका जा सकता था. एसपी ने कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि घटना के अभियुक्तों में से कुछ लोगों द्वारा पूर्व से ही विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जाती रही है. आपके (थाना प्रभारी) द्वारा उनलोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाती, तो इस घटना को रोका जा सकता था.
लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. इसके फलस्वरूप यह घटना हुई. नोटिस में लिखा गया है कि 29 जून 2017 को घटनावाले दिन जीपीएस लोकेशन के अनुसार, गोला रोड क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए तैनात पीसीआर वैन दो का लोकशन लगभग पांच घंटे 12 मिनट तक गांघी घाट में दिखाया गया. यदि पीसीआर वैन नियमित रूप से पेट्रोलिंग करती, तो घटना को काफी हद तक रोका जा सकता था. इससे स्पष्ट होता है कि आपके (रामगढ़ थाना प्रभारी) थाना की पेट्रोलिंग की नियमित चेकिंग व मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी.
इसके कारण ही पीसीआर वैन दो अपने क्षेत्र से लंबे समय तक अनुपस्थित रही. कारण बताओ नोटिस में लिखा गया है कि अधोहस्ताक्षरी (एसपी) कार्यालय से 21 जून 2017 को थाना व ओपी प्रभारियों को पत्र लिख कर अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस का व्यापार व परिवहन रोकने आैर सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया था. आप रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस का व्यापार व परिवहन रोकने में नाकाम रहे. इस संबंध में 24 घंटे में जवाब देने की बात कही गयी है. नहीं देने की स्थिति में कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें