21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणाघाट के लापता व्यवसायी का चुचुड़ा से शव बरामद

पांच गिरफ्तार हुगली. नदिया जिले के संन्यासी बागान बाजार के लापता कपड़ा व्यापारी उज्जवल घोष (24) का शव चुचुड़ा से बरामद किया गया. वह 31 मई से वह लापता था. उसके पिता दुलाल घोष ने थाने में राणाघाट साहेब डांगा फेरीघाट की एक मिठाई दुकान के मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या […]

पांच गिरफ्तार
हुगली. नदिया जिले के संन्यासी बागान बाजार के लापता कपड़ा व्यापारी उज्जवल घोष (24) का शव चुचुड़ा से बरामद किया गया. वह 31 मई से वह लापता था. उसके पिता दुलाल घोष ने थाने में राणाघाट साहेब डांगा फेरीघाट की एक मिठाई दुकान के मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
बुधवार जब इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मारपीट के बाद उज्जवल को साहेबडंगा फेरीघाट की तरफ उसने भागते देखा. इसके बाद राणाघाट थाना के पुलिस अधिकारी संजित विश्वास ने हुगली, नदिया, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और बर्दमान थाना से संपर्क कर यह जानना चाहा कि घटना के कुछ दिन के अंदर नदी से कोई शव तो बरामद नहीं हुआ है.
तब चुचुड़ा थाना के आइसी निरुपम घोष के निर्देश पर थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार बनर्जी ने राणाघाट थाना को बताया कि चुचुड़ा थाने इलाके से नदी से बीते सात जून को एक शव बरामद हुआ था. हालाकि इससे पहले भी सभी थानों को शव की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. साथ ही यह भी बताया कि बरामद शव सुरक्षित हालत में चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में रखा हुआ है. इसके बाद ही राणाघाट की पुलिस उज्जवल के पिता दुलाल घोष उसकी मां मेनका घोष को लेकर वहां पहुंची. उन्होंने शव की शिनाख्त की.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमाइ षष्ठी के दिन उज्जवल अपने बहनोई और अन्य चार साथियों को लेकर साहेबडांगा घाट पर स्नान करने गया और लौटते समय अपने बहनोई के साथ घाट के पास ही एक मिठाई दुकान में गया, जहां किसी बात पर उनका मिठाई के कर्मचारी से झगड़ा हो गया और फिर मारपीट शुरू हो गयी जिसमें कर्मचारी का सिर फूट गया. इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने उज्जवल व उसके बहनोई चिरंजीत को पीट दिया. उज्जवल की अवस्था देखकर उन्होंने उसे लोगों ने छोड़ दिया. इसके बाद उसका बहनोई किसी तरह घर पहुंचा और सारी बात बतायी. फिर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें