Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीतेंगी मीरा कुमार : तेजस्वी
पटना : राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन को लेकर मीरा कुमार कांग्रेस व राजद विधायकों के साथ गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस व राजद के मंत्री सहित कई विधायक उपस्थित थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सहित अन्य राज्यों के विधायकों से मीरा कुमार को समर्थन करने की […]
पटना : राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन को लेकर मीरा कुमार कांग्रेस व राजद विधायकों के साथ गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस व राजद के मंत्री सहित कई विधायक उपस्थित थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सहित अन्य राज्यों के विधायकों से मीरा कुमार को समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजद विचारधारा व सिद्धांत से समझौता नहीं करता. बिहार को फिर से एक अवसर मिला है. बिहार की बेटी को समर्थन मिलना चाहिए. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को आना था, लेकिन रांची कोर्ट में पेशी को लेकर जाना पड़ा.
वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग बिहार की तरक्की चाहते हैं वो एक-एक वोट मीरा कुमार को दें. जीत का जज्बा लेकर लड़ाई करेंगे. कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने कहा कि राजनीति के मुकाम को बदलने के लिए मीरा कुमार की जीत जरूरी है. राजीव शुक्ला ने कहा कि यह चुनाव विपक्ष की एकता की दिशा व दशा तय करेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सह शिक्षा डॉ अशोक चौधरी ने बैठक में आये विधायकों का स्वागत करते हुए 16 जुलाई की शाम फिर से मिलने का अग्रिम न्योता दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement