19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर ने मारी ठोकर, मौत

हादसा. युवती की मौत के बाद आगजनी कर किया हंगामा बस की खिड़की से सिर निकालने पर हुआ हादसा घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक जाम की सड़क हथुआ/मीरगंज : मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी. मृतका एकडेंगा गांव के छोटेलाल मांझी की […]

हादसा. युवती की मौत के बाद आगजनी कर किया हंगामा

बस की खिड़की से सिर निकालने पर हुआ हादसा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक जाम की सड़क
हथुआ/मीरगंज : मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी. मृतका एकडेंगा गांव के छोटेलाल मांझी की 21 वर्षीया पुत्री नीशु कुमारी थी. घटना गुरुवार को लगभग तीन बजे की है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निशा कुमारी परिजनों के साथ मीरगंज में दांत का इलाज कराने आयी थी. इलाज के बाद बस से गांव लौट रही थी. इसी बीच बरवां-कपरपुरा गांव के पास मीरगंज-हथुआ मुख्य मार्ग पर बस की खिड़की से झांकते वक्त सड़क पर खड़े डंपर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसी बीच स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए आगजनी कर शव को सड़क के बीचोबीच रख कर जाम कर दिया. उधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, थानाध्यक्ष विमल कुमार, बीपी आलोक, कन्हैया भारद्वाज सहित हथुआ व मीरगंज थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस-प्रशासन व बीडीसी पति पिंटू शर्मा, बुलेट कुमार, मंकेश कुमार, छठू मांझी, अरशद, शोहराब, अनिल, रंजन आदि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया.
दो माह बाद होनी थी शादी : मृत निशा की शादी तय हो चुकी थी. पिता अक्षय लाल मांझी व एकलौते भाई ने बताया कि शादी दो माह बाद ही होनेवाली थी. घर में शादी की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी थी. मीरगंज में दांत का इलाज चल रहा था. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जला कर वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े थे. हथुआ के बीडीओ राजेश कुमार, हथुआ के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष बीपी आलोक सहित पुलिस बल तथा एकडेंगा के मुखिया संदीप कुमार बैठा आक्रोशित लोगों को समझाने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा दिया जाये. बाद में तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बस को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें