10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता रेलवे इंजीनियर का शव गड्ढे से मिला

बालूमाथ /सरिया : टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर मधु समझदार का शव गुरुवार शाम करीब चार बजे रेलवे द्वारा खोदे गये गड्ढे से मिला. गड्ढा पानी से भरा था. पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर की मौत गड्ढे में डूबने से हुई […]

बालूमाथ /सरिया : टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर मधु समझदार का शव गुरुवार शाम करीब चार बजे रेलवे द्वारा खोदे गये गड्ढे से मिला. गड्ढा पानी से भरा था. पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर की मौत गड्ढे में डूबने से हुई है.

मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. उनका दोनों मोबाइल जेब से बरामद किया गया है. इंजीनियर मधु समझदार मंगलवार शाम जर्री ग्राम के महुआटांड़ राॅयल इन्फ्रा कंटीट्यूट कंपनी के बेस कैंप में गये थे.
लापता रेलवे…
फोन पर बात करते हुए कैंप से बाहर निकले थे. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं था. रेलवे कर्मचारी पीयूष पारी के आवेदन पर बालूमाथ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. रांची, चतरा, पलामू और लातेहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. कई लोगों से पूछताछ भी की गयी थी. एटीएस व एसटीएफ के पदाधिकारी भी बालूमाथ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
मजदूरों ने देखा शव : गुरुवार को रेलवे कैंप में कार्य कर रहे मजदूरों ने इंजीनियर मधु समझदार का शव गड्ढे में देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. रेलवे ने मिट्टी फिलिंग के लिए बेस कैंप से 100 मी दूर 100 फुट लंबा, 50 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बनाया था इसमें करीब 10 फुट पानी था. बताया जाता है कि मधु समझदार फिसल कर इस गड्ढे में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इधर सरिया में, इंजीनियर के घर पसरा मातम: इंजीनियर मधु समझदार की हत्या से सरिया स्थित किशोरी पल्ली रोड घर आैर आसपास में मातम पसर गया है. पिता गणपति समझदार समेत अन्य परिजन लातेहार रवाना हो गये हैं. गुरुवार काे बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप पांडेय व इनौस नेता संदीप जयसवाल मधु के घर पहुंचे और उनकी मां से मिले तथा ढांढ़स बंधाया.
पिता चलाते हैं चांदसी दवाखाना
मधु ने सरिया हाई स्कूल से 1988 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. सरिया काॅलेज से इंटर व स्नातक की पढ़ाई की़ वह पत्नी और बच्चाें के साथ बालूमाथ में रहते थे. छोटा भाई विनय समझदार कोलकाता के एक बैंक में अधिकारी है. माता-पिता सरिया में रहते है़ं पिता रेलवे से रिटायर होने के बादसरिया में ही चांदसी दवाखाना चलाते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि मधु काफी मिलनसार और हंसमुख थे. उनकी हत्या की खबर पर सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा है.
लातेहार
रेलवे की ओर से किया गया था गड्ढा, 10 फुट पानी भरा था
बताया जाता है कि इंजीनियर मधु समझदार फिसल कर गड्ढे में गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें