13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर वार्ड पार्षद को पीटा

वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी के साथ हुई घटना भैंसुर मुन्ना सहनी सहित तीन को किया आरोपित मुजफ्फरपुर : अश्लील हरकत का विरोध व रंगदारी देने से इनकार करने पर वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी की पिटायी कर दी गयी. उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस […]

वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी के साथ हुई घटना

भैंसुर मुन्ना सहनी सहित तीन को किया आरोपित
मुजफ्फरपुर : अश्लील हरकत का विरोध व रंगदारी देने से इनकार करने पर वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी की पिटायी कर दी गयी. उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस मामले को लेकर बालूघाट एरिया में तनाव का माहौल है. सिकंदरपुर ओपी पुलिस को उक्त क्षेत्र में गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. पार्षद अंजू कुमारी ने आवेदन में अपने भैंसुर पर काफी दिनों से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. कहा है कि भैंसुर मुन्ना सहनी उस पर गंदी निगाह रखते हैं.
बाथरुम में स्थान करने के दौरान ताक-झांक के साथ अभद्र हरकत करते हैं. विरोध करने पर पूरा परिवार मारपीट पर उतारू हो जाता है. इधर, वार्ड पार्षद होने के बाद उनके पति रामू सहनी से एक लाख की रंगदारी मांगी. इनकार करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. इसी क्रम में बुधवार की शाम सात बजे मुन्ना सहनी अचानक उसके दरवाजे पर सविता देवी और पूजा कुमारी के साथ पहुंच गाली-गलौज करने लगा. पुलिस ने मुन्ना सहनी, सविता देवी और पूजा कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
भूमि विवाद में मारपीट
साहेबगंज. सरैया पंचायत के बहोड़ा छपड़ा में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में 10 लोग घायल हो गये. इसमें एक पक्ष के तबीजन पासवान (60), सुमित्रा देवी (55), पृथ्वी पासवान (30) व सरस्वती देवी (50) एवं दूसरे पक्ष के नरसिंह पासवान (65), अमरनाथ पासवान (30), बबीता देवी (30), शारदा देवी (26), सुनीता देवी (60) व रंजू देवी (30) शामिल हैं. पीएचसी में सभी का इलाज हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें