मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के मधुबनीघाट में आम से लदी टेंपो लूट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लखिंद्र सहनी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसमें रामेश्वर प्रसाद,विरेंद्र प्रसाद व मोतीलाल प्रसाद को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि नंदपुर में उर्मिला कुशवाहा के आम का बगीचा 13 हजार में खरीदा था.
बुधवार को आम तोड़वा कैरट में रख टेम्पो से घर ले गया. टेम्पो दरवाजे पर लगी थी. इस दौरान उपरोक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और आम सहित टेम्पो लेकर चले गये. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया.