23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीइओ साहब! खतरे में है मेरा अस्तित्व, बचा लीजिए

बोकाराे में बंद पड़े हैं बीएसएल द्वारा संचालित 25 स्कूल बोकारो में बीएसएल द्वारा संचालित 25 स्कूल बंद पड़े हैं. इन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. बोकारो : सीइओ साहब! मेरा अस्तित्व खतरे में है, प्लीज बचा लीजिए. यह फरियाद बंद पड़े बीएसएल के स्कूल कर रहे हैं. कई स्कूल भवन गिर रहे […]

बोकाराे में बंद पड़े हैं बीएसएल द्वारा संचालित 25 स्कूल

बोकारो में बीएसएल द्वारा संचालित 25 स्कूल बंद पड़े हैं. इन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
बोकारो : सीइओ साहब! मेरा अस्तित्व खतरे में है, प्लीज बचा लीजिए. यह फरियाद बंद पड़े बीएसएल के स्कूल कर रहे हैं. कई स्कूल भवन गिर रहे हैं. खिड़की-दरवाजे गायब हो रहे हैं. कहीं-कहीं तो ईंटें भी गायब हो रही हैं. वर्ष 2016 में इन स्कूलों के व्यावसायिक इस्तेमाल की चर्चा जोरों पर थी. टेंडर भी निकाला गया था. लेकिन, बाद में कार्ययोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वित्तीय वर्ष 2017-18 के शुरुआती दौर में स्कूल भवनों के व्यावसायिक इस्तेमाल की बात फिर से चर्चा में है.
खाली पड़े आवासों को लीज पर देने के आधार पर स्कूल भवनों के इस्तेमाल की बात है. सेल बोर्ड स्तर पर इस संबंध में निर्णय लेने की संभावना है. चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान सेल बोर्ड की कई बैठकें भी हुईं. सेल स्तर पर कई फैसले भी लिये गये. लेकिन, स्कूल भवनों का मुद्दा बाकी ही है.
ठंडे बस्ते में है व्यावसायिक इस्तेमाल का मामला
2016 में निकला था एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट
सेल ने नगर सेवा व शिक्षा सेवा के लिए आउटसोर्स का मूड बनाया था. इसके लिए 30 नवंबर 2016 में एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट निकाला गया था. इसके तहत बंद पड़े स्कूलों के भवनों के व्यावसायिक उपयोग की बात कही गयी थी. इन भवनों में स्कूल-कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थान खोलने के लिए बोकारो के दर्जनों लोगों ने आवेदन दिया था. लेकिन, इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ पायी है. जारी टेंडर के अनुसार स्कूल लेने के लिए कंपनी को रजिस्टर्ड ट्रस्ट या एनजीओ होना चाहिए था. कम-से-कम सीनियर सेकेंडरी से ऊपर के तीन स्कूलों को चलाने का अनुभव और हर स्कूल में 1000 स्टूडेंट्स का होना जरूरी था.
90 के दशक में थे 46 स्कूल
90 के दशक में विभिन्न सेक्टरों में बीएसएल संचालित 46 स्कूल थे. इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या भी काफी थी. बाद में स्थिति बदली और 2015-16 खत्म होते-होते 25 स्कूल बंद हो गये. कुछ और स्कूल बंद होने वाले हैं. बीएसएल संचालित स्कूल वर्ष 2019 तक के लिए सीबीएसइ से सर्टिफाइड हैं. इधर, बीएसएल के बंद पड़े स्कूल भवनों में से कुछ में तरह-तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कई खंडहर में तब्दील हो रहे हैं.
समय पर लें परीक्षा, छात्रों के भविष्य के साथ न हो खिलवाड़ : राज्यपाल
राजभवन में शिक्षा मंत्री, सभी विवि के कुलपतियों व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
आरएसपी कॉलेज झरिया को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने सभी विवि को निर्देश दिया है कि एकेडमिक कैलेंडर का पूर्णत:
पालन करें. परीक्षा समय पर लें, समय
से रिजल्ट प्रकाशित करना सुनिश्चित करें. विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो. यह निर्देश कुलाधिपति ने गुरुवार को राजभवन में शिक्षा मंत्री, सभी विवि के कुलपतियों व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दीं. उन्होंने विवि एवं महाविद्यालय में चहारदीवारी कराने को कहा ताकि, संस्थान की भूमि का अतिक्रमण न हो. कॉलेजों के नैक से मुल्यांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. विनोबाभावे विवि के कुलपति व आरएसपी कॉलेज झरिया को शीघ्र दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात कही गयी. विवि में चल रहे स्वपोषित पाठ्यक्रम के तहत लिये जाने वाले शुल्क में एसटी-एससी बच्चों के शुल्क में कमी लाने काे कहा गया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के 11 कॉलेजों को प्रीमियम कॉलेज का दरजा देने की भी बात कही है.
बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना एवंं वित्त विभाग अमित खरे, राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, भूमि सुधार एवं राजस्व सचिव केके सोन, सुनील सिंह, राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी शाहीद अहमद, राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार आनंदभूषण, राज्यपाल के ओएसडी राजीव सिन्हा, रांची विवि, विनोबाभावे विवि, सिद्धो-कान्हु मुर्मू विवि, नीलांबर-पितांबर विवि कोल्हान विवि, बिरसा कृषि विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रोन्नति पर गंभीरता से विचार करें
कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी उचित मांगों पर गंभीरता से विचार करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में स्थित आठ संबद्धता प्राप्त अल्पसंख्यक महाविद्यालय के शिक्षकाें को प्रोन्नति का लाभ मिले. उन्होंने अल्पसंख्यक महाविद्यालय में वित्तरहित के पद को वित्तसहित करने की भी बात कही. नीलांबर-पितांबर विवि को 25 एकड़ भूमि सुलभ करा दिया गया है. भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये.
चांसलर पोर्टल का शुभारंभ किया
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने चांसलर
पोर्टल का शुभारंभ किया. इसके
माध्यम आॅनलाइन फॉर्म भरने, नामांकन लेने के साथ परीक्षाफल एवं
प्रमाणपत्र सुलभ होंगे. यह सभी विश्वविद्यालयों के लिए एकीकृत स्तर
पर एनआसी के सहयोग से तैयार
किया गया है. हालांकि, अभी विश्वविद्यालय के द्वारा तैयार पूर्व की वेबसाइट भी कार्यरत रखने को कहा गया है ताकि, विद्यार्थियों को नामांकन के परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें