तिरुवनंतपुरम : केरल के पीडब्ल्यूडी मंत्री व वाममोर्चा केवरिष्ठ नेता जी सुधाकरण ने वर्ल्ड बैंक केएक अधिकारी पर नस्लीटिप्पणी कर दीहै. उनकी इस टिप्पणी पर विवाद उत्पन्न हो गया है और वर्ल्ड बैंक ने कड़ी आपत्ति जतायी है. सुधाकरण ने वर्ल्ड बैंक के सीनियर इन्फ्रास्ट्रक्चरस्पेशलिस्ट डॉ बेरनार्ड अरितुआ पर टिप्पणी की है, जो रोडडेवलपमेंट से संबंधित प्रोजेक्टसे केरल की संबंधित एजेंसी से जुड़े हैं.
जी सुधाकरण ने सोमवार को कहा था – वर्ल्ड बैंक का मतलब अमेरिका.केरल तब से अस्तित्व में है जब अमेरिका का उदय भी नहीं हुआ था. हमें बैंक लोन रोकने की धमकीनहीं दें. केरल स्टेट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट केरल में एक भ्रष्ट परियोजना है. वर्ल्ड बैंक के अधिकारीप्रोजेक्ट के ढीली प्रगति के लिए जिम्मेवार हैं. जब से मैं पीब्ल्यूडी मंत्री बना हूं तब से चार बार वर्ल्ड बैंक के अफसर मुझसे मिल चुके हैं…उनकी टीम के सदस्य अफ्रिकन-अमेरिकन हैं. इसका मतलबा है वे अोबामा की नस्ल के हैं. वे नीग्रो हैं. सदियों पहले वे अफ्रीका से अमेरिका गये थे और बंधुआ मजदूर के रूप में काम करतेथे. गुलामी प्रथा खत्म होने पर वे आजाद हुए.ये अफसर उसी के हिस्से हैं.
मंत्री की यह टिप्प्प्णी डॉ बेरनार्ड अरितुआ पर थी. वे उस टीम केप्रमुख थे जिसने केएसटीपी प्रोजेक्ट की समीक्षा की है.मंत्री के इसबयान पर विवाद होने के बाद मंत्री ने गुरुवार को कहा – मैंनेअधिकारी को पत्र लिखा है और अपने बयान के लिए खेद प्रकट किया है.जब अगली बार वर्ल्ड बैंक की टीम विजिट पर आयेगी तो मैं इस मामले में अपना अपसाेस प्रकट करूंगा.