13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृष्टि का आधार है वृक्ष

वन महोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम में बोले मंत्री सीपी सिंह लोहरदगा : कृषि बाजार प्रांगण में वन महोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने पौधरोपण कर किया. मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए […]

वन महोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम में बोले मंत्री सीपी सिंह
लोहरदगा : कृषि बाजार प्रांगण में वन महोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने पौधरोपण कर किया. मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि वृक्ष ही हमारे असली साथी हैं. वृक्ष सृष्टि का आधार है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वृक्ष की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण दूषित हुआ है.
वृक्ष हमें बहुत कुछ देते हैं बदले में कुछ नहीं लेते़ मानव जीवन के लिए पेड़ों की महत्ता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पेड़-पौधे हमें जीवन रक्षक वायु के अलावा जीवन रक्षक दवाईयां भी देते हैं. हर मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2 करोड़ 57 लाख पौधे लगाये गये थे. इस वर्ष 2 करोड़ 66 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक उपहार दिए हैं जिनमें वृक्ष एक सबसे महत्वपूर्ण उपहार है. उन्होंने कहा कि पेड़ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
डीसी विनोद कुमार ने कहा कि वन महोत्सव के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में पेड़ लगाया गया है. इसके संरक्षण की जिम्मेवारी संबंधित विभाग को दी गयी है. पेड़ों के संरक्षण का व्यापक बंदोबस्त किया गया है. जिले में लगाये गये पेड़ों को मुहिम के माध्यम से बचाने का प्रयास जारी है. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने लोगों से आहवाह्न किया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अमूल्य है.
इसे संरक्षित तो करना ही है कम से कम 10 पौधे अपने जीवन में मनुष्य को अवश्य लगाना चाहिए. डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल ने कहा कि पेड़ों के संरक्षण के लिए भी विभागीय स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. वनों की अवैध कटाई न हो इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ डियूटी करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अवैध लकड़ी काटने वालों पर वन विभाग के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है जिससे लकड़ी माफियाओं में भय बना हुआ है और वे अवैध कटाई से हट रहे हैं.
मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, राजमोहन राम, रेंजर गायत्री देवी, बलराम महतो, वनकर्मी हरेंद्र कुमार, रवि करुवा, रामलाल राम, राजेंद्र पंडित, खलील अंसारी सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें