19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं

समीक्षा. रोड टास्क फोर्स की बैठक , उपायुक्त ने कहा समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा करें सूखे पेड़ों को काटने के लिए विभाग से वार्ता करें सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रोड टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में लापरवाही […]

समीक्षा. रोड टास्क फोर्स की बैठक , उपायुक्त ने कहा
समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा करें
सूखे पेड़ों को काटने के लिए विभाग से वार्ता करें
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रोड टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विकास कार्य में रूकावट पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. कार्यपालक अभियंता को कहा कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी होने तथा गुणवत्ता में कमी होने पर सारी जवाबदेही अभियंता तथा संवेदक की होगी. निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क का निर्माण कार्य पूरा करें. बीरू कांप्लेक्स के सामने किये जा रहे नाली निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा. साथ नगर परिषद द्वारा बनाये गये नव निर्मित मार्केट कांप्लेक्स को दुरुस्त कराने का भी निर्देश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ अभियंता को हाइवे के किनारे सूखे पेड़ों को वन विभाग से संपर्क स्थापित कर कटवाने को कहा.
बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रबंधक इरकॉन, सहायक अभियंता राजकीय उच्च पथ प्रमंडल के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें