BREAKING NEWS
गिद्धौर में हाथी ने एक को कुचला, मौत
गिद्धौर. प्रखंड में बुधवार को झुंड से बिछड़े हाथी ने उत्पात मचाया. एक व्यक्ति को गिद्धौर के बरवादह जंगल में कुचल डाला. इसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक गिद्धौर निवासी जीवलाल दांगी (65) बुधवार को अपने घर से बकरी के लिए पत्ता लाने जंगल गया था. घटना सुबह छह बजे की है. […]
गिद्धौर. प्रखंड में बुधवार को झुंड से बिछड़े हाथी ने उत्पात मचाया. एक व्यक्ति को गिद्धौर के बरवादह जंगल में कुचल डाला. इसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक गिद्धौर निवासी जीवलाल दांगी (65) बुधवार को अपने घर से बकरी के लिए पत्ता लाने जंगल गया था. घटना सुबह छह बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि अकेला हाथी गांव में सुबह साढ़े चार से पांच बजे घुस आया था. इसे ग्रामीणों ने जंगल की ओर खदेड़ा था. घटना की सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को गांव लाया. इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजा मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement