21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर. दो टेंपो से आये 14 लोग, दुकान में चोरी कर स्टेशन की ओर भागे

रात दो से सुबह पांच बजे तक का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर के सामने स्थित केएम इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान में बीती रात दस लाख रुपये के (विभिन्न कंपनियों के) मोबाइल फोन समेत कई सामानों की चोरी कर ली गयी. टेंपो पर सवार होकर आये एक महिला व बच्चे समेत […]

रात दो से सुबह पांच बजे तक का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद

जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर के सामने स्थित केएम इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान में बीती रात दस लाख रुपये के (विभिन्न कंपनियों के) मोबाइल फोन समेत कई सामानों की चोरी कर ली गयी. टेंपो पर सवार होकर आये एक महिला व बच्चे समेत 13-14 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सुबह दुकान मालिक को हुई. इस संदर्भ में दुकान मालिक कमलजीत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. दुकान से 70 से अधिक ओपो,
वीवी, एप्पल (आइफोन), सैंमसंग कंपनी के मोबाइल फोन समेत पावर बैंक, बैट्री, हेडफोन आदि की चोरी की गयी है. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. रात दो से पांच बजे तक हुई चोरी. चोरों ने दुकान में घुसकर पहले सीसीटीवी कैमरे की तार काटी, दुकान के ऊपरी तल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर में रात दो से सुबह पांच बजे तक की चोरी का दृश्य कैद है. रात दो बजे चोरों ने शटर को बीच से सब्बल के सहारे उठाया. इसके बाद एक 12-13 वर्ष के बच्चे को दुकान के अंदर घुसाया. उक्त बच्चा काउंटर और रैक में रखे मोबाइल फोन व अन्य सामानों को एक-एक कर बाहर खड़े लोगों को पकड़ा रहा था.
कुछ मोबाइल के डिब्बों व सामानों का खोल उतार बच्चे ने दुकान में अंदर भी फेंका. पौने पांच बजे के बाद कैमरे में दृश्य कैद नहीं हुआ. दुकान में आठ स्टाफ काम करते हैं : मोबाइल दुकान मालिक कमलजीत सिंह उर्फ गोल्डी ने बताया कि उनकी दुकान में आठ कर्मचारी काम करते हैं. बुधवार को सुबह नौ बजे स्टाफ राहुल जब दुकान खोला तो घटना की जानकारी हुई. ऐसा लगता है कि योजना बनाकर चोरी की गयी है.
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद जाते-जाते तार नोंच गये चोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें