14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठन सराय बना प्रभात खबर का गांव

मुजफ्फरपुर : मिठन सराय प्रभात खबर का गांव बन गया है. शहर के कुछ िकलोमीटर की दूरी पर बसे िमठन सराय को बुधवार को प्रभात खबर ने िवधिवत गोद ले िलया. इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में िशक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भाग िलया. इसके अलावा राज्य सभा सांसद अनिल सहनी, स्थानीय िवधायक अशोक […]

मुजफ्फरपुर : मिठन सराय प्रभात खबर का गांव बन गया है. शहर के कुछ िकलोमीटर की दूरी पर बसे िमठन सराय को बुधवार को प्रभात खबर ने िवधिवत गोद ले िलया. इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में िशक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भाग िलया. इसके अलावा राज्य सभा सांसद अनिल सहनी, स्थानीय िवधायक अशोक चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह, नगर डीएसपी आशीष आनंद,

एस्सेल
िमठन सराय बना
(बिजली कंपनी) के ग्रामीण जोनल बिजनेस हेड रितेश िनगम व स्थानीय मुखिया लखेंद्र सहनी व जिला पार्षद पति िदलीप कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इसके गवाह बने.
बािरश के बीच गांव की कच्ची सड़क पर चलना मुिश्कल था, लेिकन इसके बाद भी ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं था. समारोह की शुुरुआत हैल्थ कैंप से हुई, िजसमें कांटी पीएचसी के डॉक्टरों ने लोगों को देखा और कर्मचािरयों ने दवाई दी. हेल्थ कैंप का उद्घाटन सांसद अिनल सहनी व िवधायक अशोक चौधरी ने िकया. लगभग चार घंटे चले हेल्थ कैंप में तीन सौ से अिधक ग्रामीणों का इलाज हुआ. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शािमल थीं. इस मौके पर दस फलदार वृक्ष भी लगाये गये. इनमें पांच फलदार व पांच छायादार वृक्ष हैं.
समारोह में आये अतिथियों ने प्रभात खबर के गांव गोद की सराहना की. मुख्य अितथि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा िक गांव में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए आरडीडी को िनर्देश दिया है. मैं शासन व व्यक्तिगत तौर पर प्रभात खबर की इस मुहिम के साथ हूं. उन्होंने कहा िक इस तरह की मुिहम अनूठी है. अखबार, जो हमें खबरें देने का काम करते हैं.
वो सामाज बदलने की मुिहम से जुड़ रहे हैं. यह सुखद है.
राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने प्रभात खबर की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा िक हम अपने कोष से गांव में एलइडी बल्ब, 20 चापाकल व 25 लाख का विकास के काम करवायेंगे. विधायक अशोक चौधरी ने गांव में एलइडी बल्ब लगाने, 25 चापाकल व स्कूल भवन के िनर्माण की बात कही. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पहला मौका है जब किसी अखबार ने किसी गांव को गोद लिया है. मुझे विश्वास है अब िमठन सराय आदर्श गांव बन जायेगा. इस गांव के विकास से संबंधित जो मुद्दे विभिन्न विभागों के पास आयेंगे, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर िनपटाया जायेगा. जिलाधिकारी ने गांवों में पूर्ण नशाबंदी की पहल का आह्वान किया.
जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी ने प्रभात खबर की पहल की सराहना की. कहा िक हम इस गांव से संबंधित मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के पास जाते रहेंगे. स्थानीय सांसद रामा किशोर सिंह पारिवारिक कारणों से समारोह में नहीं आ सके, लेकिन उनके प्रवक्ता देवांशु किशोर ने गांव में पांच सौ फुट सड़क, पांच चापाकल व सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा िक प्राथमिकता के आधार पर ये काम किये जायेंगे.
एस्सेल की अोर से कहा गया िक 15 अगस्त तक गांव में पूरी तरह से बिजली बहाल कर दी जायेगी. रोटरी क्लब मेन के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज ने कहा िक हमारी ओर से आनेवाले समय में गांव में हेल्थ कैंप का आयोजन िकया जायेगा, िजसमें डॉ िवजया भरद्वाज और मैं रहूंगा. इसके अलावा अन्य डॉक्टर भी शािमल होंगे.
रोटरी क्लब अंजुमन के चार्टर अध्यक्ष डॉ एनके मिश्रा ने भी िमठन सराय गांव में हेल्थ कैंप लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की ओर से सराहनीय काम िकया गया है. प्रभात खबर के अपरािजता क्लब की सचिव व अिधवक्ता डॉ संगीता शाही ने महिलाओं व बच्चों के अिधकारों के बारे में बताया और प्रभात खबर की पहल की सराहना की. िसविल सर्जन डॉ ललिता िसंह ने कहा िक जब भी जरूरत होगी, हम लोग िमठनसराय गांव में डॉक्टरों की टीम भजेंगे और यहां लोगों का इलाज होगा. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक शैलेंद्र कुमार गांव गोद लेने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. मंच संचालन किसान व साहित्यकार नीरज नयन ने किया.
उद्घाटन समारोह में शािमल हुए िशक्षा मंत्री अशोक चौधरी
सांसद अिनल सहनी व िवधायक अशोक चौधरी भी आये
डीएम धर्मेंद्र िसंह, िजप अध्यक्ष व िवभिन्न संगठनों के लोग भी पहुंचे
लगभग पांच घंटे तक चला उद्घाटन समारोह
हेल्थ कैंप में तीन सौ से ज्यादा ग्रामीणों का हुआ इलाज
गांव में लगाये गये पांच फलदार
व पांच छायादार पौधे
गांव के िलए 75 लाख की योजनाओं की हुई घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें