मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चोरी के आरोपित दो युवकों को कुछ अलग तरह की सजा दी. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपित युवकों पर प्राथमिकी कराने के बजाय उनसे भविष्य में कहीं भी चोरी नहीं करने, सुधर जाने व अच्छा काम करने की कसम खिलावायी. पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने कहा, इस युवक को सामाजिक स्तर पर समझा बुझा कर शरीफ इंसान बनाया जायेगा. ताकि यह अपना जीवन दोषी बनकर नहीं शान से जी सके. ग्रामीणों व पुलिस के समक्ष पीड़ित व्यक्ति ने कहा, जेल जाने से इसका जीवन बरबाद हो जायेगा. समाज का दायित्व है, इसे सामाजिक स्तर पर सजा देकर जीवन बदले.
Advertisement
दंड नहीं, कसम खिला आरोपितों को छोड़ा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चोरी के आरोपित दो युवकों को कुछ अलग तरह की सजा दी. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपित युवकों पर प्राथमिकी कराने के बजाय उनसे भविष्य में कहीं भी चोरी नहीं करने, सुधर जाने व अच्छा काम करने की कसम खिलावायी. पुलिस के समक्ष […]
बताया जाता है कि स्थानीय निर्मल कुमार की पानी मोटर सोमवार की रात चोरी हो गयी थी. थाने में प्राथमिकी कराने के बजाय निर्मल ने खुद अपने सामान की तलाश में जुट गया. निर्मल अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार को अपने गांव के दो युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज के समीप एक लाइन होटल में पहुंचा. यहां दोनों युवकों को प्यार से मीट व चावल खिलाया. इसके बाद वहां से घर पर लाकर दोनों युवकों समझाया-बुझाया. प्यार से पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने पानी मोटर चुराने की बात स्वीकार ली. इसके बाद निर्मल अपने साथियों के साथ युवक की निशानदेही पर मोटर रखे हुए तक पहुंचा.
हालांकि यहां पर निर्मल के बदले दूसरे व्यक्ति का सामान मिला. इसके बाद मौके पर लोग जुट गये. लोगों ने युवकों पर सामान वापस करने का दबाव दिया. कहा, इसका सामान नहीं वापस करेगा, तो नया मोटर खरीद कर देना पड़ेगा. इसके बाद युवकों ने एक सप्ताह का समय लिया है. मोटर चोरी के आरोपित युवक को पकड़े जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. निर्मल से सामान गायब होने की प्राथमिकी करने को कहा. लेकिन, निर्मल ने कहा, समाज में इसे सुलझा लेंगे. केस करने पर इसका जीवन बरबाद हो जायेगा. इसके बाद आरोपित युवकों चोरी नहीं करने की कसम खायी.
एक रात में चार दुकानों के टूटे ताले, 12 लाख की चोरी
वारदात. सभी मामलों प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement