Advertisement
भोजपुर के बजरूहां का कल संवारेगा प्रभात खबर
प्रभात खबर ने बुधवार को बिहार और झारखंड के चार-चार गांवों में ‘गांव बदले-समाज बदले अभियान’ की शुरुआत की. इन गांवों को प्रभात खबर ने गोद लिया है. इस मौके पर आठों जगहों पर आयोजित समारोहों में जनप्रतिनिधियों ने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा किया. ये जरूरतें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, सड़क, बिजली […]
प्रभात खबर ने बुधवार को बिहार और झारखंड के चार-चार गांवों में ‘गांव बदले-समाज बदले अभियान’ की शुरुआत की. इन गांवों को प्रभात खबर ने गोद लिया है. इस मौके पर आठों जगहों पर आयोजित समारोहों में जनप्रतिनिधियों ने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा किया. ये जरूरतें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, सड़क, बिजली और पानी से जुड़ी हुई हैं. प्रभात खबर और गांववासियों के साझे सपने को पूरा करने के लिए हजारों लोगों ने संकल्प लिया और वे इस कार्यक्रम के साक्षी बने.
आरा : प्रभात खबर की ओर से भोजपुर जिले के बजरूहां गांव के विकास के लिए तैयार किये गये खाका और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्य को पूरा करने की घोषणा से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोग पूरी तैयारी के साथ गांव गोद लेने के लिए आयोजित समारोह में पहुंचे थे. जिन लोगों को हॉल में जगह नहीं मिली, वे खुले आसमान के नीचे खड़े होकर गांव के विकास के लिए लिखी जा रही पटकथा के गवाह बने.
लोगों ने कहा कि यह गर्व की बात है कि विकास को लेकर एक साथ लोकतंत्र के तीन स्तंभ उनके गांव बजरुहां पहुंचे हैं, जिसमें डीएम से लेकर बीडीओ और विधायक से लेकर वार्ड सदस्य तक एक सूर में गांव की विकास की बात कर रहे हैं. एक बेहतर एहसास के साथ लोग कार्यक्रम स्थल से विदा हुए. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बड़ी संख्या में महिलाएं भी समारोह में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और पौधारोपण किया गया.समारोह में अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ मो सिकंदर, सीओ वकील प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख मजेटर राम सहित कई लोग मौजूद थे. मंच का संचालन जैन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रणविजय कुमार ने भी ग्रामीणों का दिल जीत लिया.
मूलभूत सुिवधाओं के साथ अब स्मार्ट बनेगा बजरूहां : 15
साझे सपने की उड़ान के साक्षी बने हजारों लोग : 21
जो गांव गोद लिये गये
बिहार
4 गांव
बजरूहां भोजपुर
गोलाहू भागलपुर
मिठनसराय मुजफ्फरपुर
सिमरिया गया
झारखंड
गांव
सीताडीह रांची
गोबरघुसी जमशेदपुर
त्रियोनाला बोकारो
झिकटी देवघर
मूलभूत सुविधाओं के साथ अब स्मार्ट बनेगा बजरूहां गांव
बजरुहां में प्रभात खबर द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा गांव के विकास को लेकर काफी उत्साहित थे. लोगों के चेहरे पर उम्मीद की किरणें झलक रही थीं, क्योंकि अब तक पिछड़ा माने जानेवाले इस गांव में पूरा तंत्र लगा हुआ था. अपने बीच प्रशासन के वरीय अधिकारियों को पाकर लोगों में उम्मीद जग गयी कि अब उनका गांव स्मार्ट बन जायेगा.
आरा : प्रभात खबर द्वारा बजरूहां गांव गोद लेने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भी भागीदारी जबरदस्त रही. महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हर घर से महिलाएं कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची हुई थी.
पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था. जिलाधिकारी व विधायक ने भी महिलाओं की इस कदर भागीदारी पर काफी खुशी व्यक्त की. महिलाएं पूरे कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर टिकी हुई थी और समारोह समाप्त होने के बाद अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को भी रख रही थी.
लाठी टेकते कई बुजुर्ग पहुंच गये कार्यक्रम स्थल तक : बजरूहां गांव को गोद लिये जाने की घोषणा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक का जमावड़ा कार्यक्रम स्थल पर लगा हुआ था. उत्साह ऐसा दिखा कि लाठी टेकते- टेकते कई बुजुर्ग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. गांव के दूसरे छोर से भी कई बुजुर्ग लाठी के सहारे पहुंचे हुए थे.
स्वास्थ्य कैंप में 157 लोगों का हुआ इलाज : गोद लेने के दौरान आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ रासबिहारी सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे हुए थे, तो प्रखंड मुख्यालय से पीएचसी प्रभारी डॉ सुरेशचंद्र सिन्हा अपनी टीम के साथ मुस्तैद थे.
कैंप में सर्जन डॉ विकास सिंह, दंत चिकित्सक डॉ प्रतीक, डॉ अनिल कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए. इस दौरान 157 लोगों का इलाज किया गया और दवा का वितरण भी किया गया. साथ ही गांव के लोगों को कई सुझाव दिये गये.
प्रभात खबर का संकल्प
1 अभी लोगों को नाम मात्र की िबजली िमल पाती है. हम फीडर चेंज करायेंगे इससे गांव को 20 से 22 घंटे िबजली िमलेगी.
2 गांव में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. हम गांव में अगले छह महीने में आधा दर्जन चापाकल लगवायेंगे.
3 गांव के बच्चों के बैठने के लिए स्कूल में जगह की कमी है. हम वहां दो कमरे और एक शाैचालय का िनर्माण करायेंगे.
4 गांव का सामुदायिक भवन बेहद जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, हम उसका सौंदर्यीकरण करा कर उपयोगी बनायेंगे.
5 गांव में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम प्रत्येक घर में शौचालय िनर्माण के लिए सहयोग करेंगे.
डीएम व विधायक ने किया पौधारोपण
गांव में प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान गांव में स्कूल के समीप और नहर के किनारे कई फलदार पौधे लगाये गये.
जिला वन प्रमंडल की ओर से इसमें सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया. अमरूद, जामुन, आंवला, नीम, नीबू आदि के पौधे लगाये गये. जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने गांव में पौधारोपण के लिए आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणों को पौधे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
प्रभात खबर के बजरूहां के गोद ले ला से हम खुश बानी
संदेश के विधायक अरुण यादव ने कहा
आरा : प्रभात खबर एह गांव के गोद लेले बा एह से हम खुश बानी. एह से गांव के विकास होई. हमरा से जतना संभव होई ओतना हम करब. ये बातें संदेश के विधायक अरुण यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत गांव का तेजी से विकास होगा. शराबबंदी से गांव में खुशहाली बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि जिस पुल को बनाने के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. उस पुल को प्रभात खबर ने बनाने का निर्णय लिया है. पुल बन जाने से हजारों लोगों को फायदा होगा. गांववालों को आने-जाने में सहूलियत होगी. पेंशन नहीं मिलने का भी उन्होंने मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. इसको दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
पटना में जरूरी मीटिंग को छोड़ कर कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने कहा कि हमलोग गांव की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हुए हैं. गांव में आत्मा बसती है और गांव का विकास सबसे जरूरी है. बगैर गांव के विकास के नया आयाम गढ़ना संभव नहीं है.
गांव का विकास कर ही राष्ट्र विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा हो सकता है.
कई समस्याओं का ऑन स्पाॅट निबटारा
समारोह में अधिकारियों का जमावड़ा लगने से जहां ग्रामीण काफी खुश थे. वहीं अपनी फरियाद सुनाने से भी पीछे नहीं रहे. ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दिया. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ मो सिकंदर और सीओ वकील प्रसाद सिंह ने बकायदा जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना.
समस्याएं सुनीं : अधिकारियों ने ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निबटारा किया, तो अन्य समस्याओं का समाधान भी जल्द कर देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों द्वारा स्कूल की जमीन की मापी करा कर उसकी घेराबंदी कराने की मांग अधिकारियों से की, जिस पर जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश सदर एसडीओ ने संबंधित अधिकारी को दिया.
महिलाओं की गांव में ही होगी हर महीना जांच
कार्यक्रम में बोलते हुए डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गांव में महिलाओं के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. माह में एक दिन इस गांव में महिला डॉक्टर आयेंगी. यहां पर कैंप लगाया जायेगा. डीएम की इस घोषणा से पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सभी के चेहरे खिल उठे. इसके बाद डीएम ने सीएस डॉ रास बिहारी सिंह से महिला चिकित्सक की व्यवस्था कर गांव में जाकर जांच करने का निर्देश दिया.
इस पर सीएस ने कहा कि गांववालों के इलाज के लिए डॉक्टर माह में एक दिन भेजा जायेगा. टीकाकरण के दिन ही गांव की महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद रोग के अनुसार पीएचसी व सदर अस्पताल में बेहतर जांच के लिए भेजा जायेगा.
गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की लोगों ने मांग की थी, लेकिन सरकारी नियमानुसार प्रखंड में एक ही पीएचसी खोली जा सकती है. हालांकि सब सेंटर पर ही गांववालों की जांच की जायेगी.
‘सबने सहयोग किया तो छह महीने में बदलेगी तसवीर’
डीएम ने खुले दिल से की प्रशंसा
आरा : प्रभात खबर द्वारा गांव के विकास का जो खांका खीचा गया है. जिला प्रशासन उससे कदम- से- कदम मिला कर चलेगा. ये बातें भोजपुर के जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने इस गांव को गोद लेकर अपनी सामाजिक सरोकार से जुड़े होने का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है.
उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बन जाना चाहिए. शौचालय बनाने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे उसे उठाये जायेंगे. हम इस गांव में बार-बार आते रहेंगे, ताकि यह पता चल सके कि गांव का विकास कितना हुआ है.
गांव में पेयजल, सड़क, नाली, गली सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस गांव के 122 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं का फॉर्म प्रखंड कार्यालय पहुंच चुका है. राशि उपलब्ध होने के बाद सीधे खाते में भेज दी जायेगी. बैंक में राशि भेजने के लिए आधार कार्ड व बैंक का पासबुक जमा करना होगा.
डीएम ने उदवंतनगर के बीडीओ को निर्देश दिया कि बजरुहा गांव में कैंप लगाकर लोगों का आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था करें. छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनवाएं व जिन लोगों का बना है, उनलोगों का प्रिंट फ्री में निकलवा कर दिलवाएं. उन्होंने कहा कि खेती के लिए नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच चुका है. इससे धान की रोपनी समय पर हो सकेगी.
ग्रामीणों ने कहा
प्रभात खबर द्वारा गांव के विकास के लिए गांव को चयन किये जाने से काफी खुशी हुई. अखबार भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है. यह पहली बार देखा और समझा. अब गांव का हर हाल में विकास होगा.
सोनाझारो देवी
प्रशासन द्वारा अब तक कोई खास कार्य नहीं कराया गया था. पर अखबार द्वारा धरातल पर आकर कार्य कराना खुशी की बात है. प्रभात खबर का कार्य सराहनीय है. हम इसका स्वागत करते हैं.
मालती देवी
पहली बार किसी अखबार द्वारा किसी गांव के विकास के लिए कार्य किया जाना अपने आप में सुखद एहसास है. अखबार की इस भूमिका से गांव का निश्चित तौर पर विकास होगा. हमलोग अखबार के आभारी हैं.
राज कुमार यादव
अब तक इतने पदाधिकारी इस गांव में एक साथ कभी नहीं आये थे. प्रभात खबर अखबार की पहल के बाद ही गांव में इतने पदाधिकारियों का आगमन हुआ. इससे काफी खुशी हुई. अखबार से हमलोग काफी प्रभावित हैं.
लालू यादव
प्रभात खबर की पहल पर गांव में कई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे. पेंशनधारियों की पेंशन अब जल्द ही मिल जायेगी. इसका श्रेय अखबार को जाता है. अखबार के कारण ही पदाधिकारियों ने इस पर पहल की.
सोनी कुमारी
गांव में सामुदायिक भवन बनेगा. वहीं प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह इस अखबार के कारण ही संभव हो पाया है. सभी अधिकारियों ने अपनी तरफ से गांव के विकास के लिए पहल करने की बात कही. यह काफी सराहनीय कदम है.
राम अयोध्या सिंह
कोई अखबार भी इस तरह का सामाजिक कार्य करेगा. ऐसा कभी हमने सोचा नहीं था, पर आज प्रभात खबर के कदम से काफी खुशी हुई. मेरे गांव में मूलभूत सुविधाएं अब उपलब्ध होंगी.
राम दयाल राम
गांव का विकास अब हर हाल में होगा, क्योंकि किसी अखबार की यह पहल है. हमलोगों को खुशी है कि अखबार के कारण गांव विकास की सीढ़ियों पर चढ़ेगा तथा हर सुविधाएं ग्रामवासियों को मिलेंगी.
रमावती देवी
पहले की तरह लग रहा था कि केवल बातें हो रही थीं, पर आज एहसास हुआ कि अखबार केवल बोलता नहीं है. काम करके दिखाता है. प्रभात खबर द्वारा धरातल पर काम की शुरुआत की गयी. इससे मन में काफी उत्साह है.
अब गांव ने विकास के कई कार्य होंगे. यह पहल अखबार का है. इस पर पूरा भरोसा है. गांव में प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. इससे खुशी है. ग्रामवासियों को इससे काफी आर्थिक बचत होगा.
राधिका देवी
आधार कार्ड बनाने के लिए गांव में कैंप लगाया जायेगा. इससे ग्रामवासियों को काफी सुविधा होगी. खासकर उनलोगों को जिनका पेंशन योजनाओं के तहत मिलनेवाली पेंशन आधार के बिना नहीं मिल रहा है.
ज्योति कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement