17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी, लेनदेन के बिंदु पर भी जांच

ठेकेदार रंधीर से मांगी गयी थी पांच लाख की रंगदारी मंगलवार की देर रात नगर थाने में दिया था लिखित आवेदन मुजफ्फरपुर : ग्रामीण कार्य विभाग के ठेकेदार रंधीर कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रंगदारी मांगे जानेवाले नंबर से […]

ठेकेदार रंधीर से मांगी गयी थी पांच लाख की रंगदारी

मंगलवार की देर रात नगर थाने में दिया था लिखित आवेदन
मुजफ्फरपुर : ग्रामीण कार्य विभाग के ठेकेदार रंधीर कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रंगदारी मांगे जानेवाले नंबर से उसके धारक का सत्यापन पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस आपसी विवाद, लेन-देन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मंगलवार की दाेपहर मांगी गयी थी रंगदारी
सिकंदरपुर निवासी ठेकेदार रंधीर कुमार मंगलवार की देर रात नगर थाने पहुंच पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने की लिखित शिकायत की. पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि दोपहर एक बजे उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. बुधवार को दस बजे तक रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाने पर दरवाजे पर पहुंच हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप साहेबगंज धनैया के मनोज कुंवर पर लगाया था.
पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर की जब जांच की तो उसके धारक के तौर पर मनोज कुंवर का ही नाम सामने आया. सत्यापन के दौरान मनोज के अधिवक्ता और ठेकेदारी के कार्य से जुड़े होने का खुलासा हुआ है. पुलिस मनोज से इस मामले में पूछताछ कर मामले के खुलासे में लगी है.
इधर, आरोपित मनोज ने बताया कि ठेकेदार रंधीर उनके रिश्तेदार हैं. उन्होंने इस मामले को महज लेन-देन का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार रंधीर के यहां उनका पांच हजार का बकाया है. तकादा करने पर हमेशा टालमटोल किया जा रहा है. मंगलवार को भी बकाये राशि की वसूली के लिए ही उन्हें फोन किया था.उनके बुलाने पर ही अपने एक आदमी को उनके पास भेजा था. जांच में सच्चाई का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें