स्टेट हाइवे पर मृतक का शव रख घंटों किया जाम
सिसवन : सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम में चांदपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक पर पड़ोस की एक महिला व उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इनमें गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, दोनों युवतियां का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इधर, भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद शव को लेकर आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझा कर आक्रोशितों को शांत कराया.
मालूम हो कि चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र रामगढ़ गांव निवासी विजय चौरसिया अपनी दो बेटियों व पड़ोस की एक महिला को लेकर प्रखंड कार्यालय पर जा रहे थे. वे आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे थे. अभी वह चांदपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सिसवन से सीवान की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार के ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. यही नहीं, बाइक चला रहे विजय को करीब 50 मीटर तक घसीट दिया. बीडीओ अभिषेक चंदन ने अविलम्ब आपदा राहत कोष के तहत 4 लाख मुआवजा के रूप में सहायता देने की बात कही तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.