11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार, ग्राहकों सभी को मिली राहत की फुहार

जीएसटी : कुछ सामानों पर 30 तो कुछ पर 50 प्रतिशत तक की मिल रही छूट पटना : मंगलवार की शाम नौ बजे जब बोरिंग रोड में आसमानी बूंदें बरस रही थी, ठीक उसी वक्त वी मार्ट में खरीदारी करने इंद्रपुरी से आये सत्यम, शिवम और छोटू भी राहत महसूस कर रहे थे. उन्होंने डिस्काउंट […]

जीएसटी : कुछ सामानों पर 30 तो कुछ पर 50 प्रतिशत तक की मिल रही छूट
पटना : मंगलवार की शाम नौ बजे जब बोरिंग रोड में आसमानी बूंदें बरस रही थी, ठीक उसी वक्त वी मार्ट में खरीदारी करने इंद्रपुरी से आये सत्यम, शिवम और छोटू भी राहत महसूस कर रहे थे. उन्होंने डिस्काउंट आइटम खरीदे. कुछ में 50 फीसदी और कुछ में 30 फीसदी छूट थी. लेकिन, इस बार जब उन्हें बिल मिला तो वह काफी खुश थे. क्योंकि यह जीएसटी का बिल था.
इसमें डिस्काउंट आइटम में ना तो मेन 12.5 फीसदी और एडिशनल 5 प्रतिशत वैट नहीं था, इसके कारण पूरा 50 फीसदी छूट मिला. ओवरऑल टैक्स में केवल जीएसटी था वह भी पांच फीसदी. इसके कारण यह राहत महसूस कर रहे थे. उनके साथ खुश होने में कई लोग थे लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी. मैनेजर विशाल ने बताया कि देखिये हुआ यह है कि पहले दिन और दूसरे दिन जीएसटी का असर ऐसा था कि लोग कम ही आ रहे थे. तीसरे दिन और चौथे दिन उनकी संख्या बढ़ गयी है. बिलिंग में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.
इधर हल्दी राम बोरिंग रोड चौराहा पर भी रोज की तरह शाम में भी ग्राहकों की भीड़ थी. बूंदा-बांदी के कारण थोड़ी कम लेकिन यह भीड़ ऐसी थी, जो स्नैक्स की तलब में पहुंची थी. अविनाश दास और मुकुंद दुबे परिवार के साथ आये हुए थे. उन्होंने कहा कि जीएसटी अच्छा है साहब. केवल एक टैक्स ही तो है. संचालक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि हम तो पहले दिन से ही जीएसटी के साथ हो गये थे. यह अच्छा हुआ है लोगों को कन्फ्यूजन दूर हुआ है. सामान आम लोगों के लिए सस्ते हुए हैं.
हरिलाल स्वीट्स में भी लागू था जीएसटी : इधर बोरिंग कैनाल रोड के हरिलाल स्वीट्स में जीएसटी पहले दिन से ही लागू था. मैनेजर विनित ने बताया कि पहले दिन तो ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही थी लेकिन इन्वाइस का सिस्टम क्रैश हो रहा था. हमने इंजीनियर को कॉल कर पूछा कि क्यों नहीं सिस्टम में टैक्स को फीड किया? अब इतने ग्राहक हो गये कि समस्या हो गयी कि कैसे इन्वाइस बनाएं? उन्होंने बताया कि मिठाईयों पर 5 फीसदी टैक्स होगा. इसमें 2.5 फीसदी टैक्स सीजीएसटी यानी सेंट्रल जीएसटी और 2.5 फीसदी टैक्स स्टेट जीएसटी का रहेगा. इसके बाद केक्स पर 18 फीसदी का सीधा टैक्स होगा. नौ-नौ फीसदी स्टेट और सेंट्रल का रहेगा.
डिपार्टमेंटल स्टोर चीप एंड वेस्ट के मैनेजर ने बताया कि पहले दिन से ही जीएसटी का बिल दिया जा रहा है जो अभी भी लागू है. ग्राहकों के जानकारी के लिए हमने सूचना भी लगायी थी और जिनको कोई कन्फ्यूजन हो रहा है उसे दूर किया जा रहा है. पहले के जो स्टॉक यहां पर हैं उसको लेकर कोई परेशानी नहीं है. अब नये सामान की आवक होगी तो फिर जीएसटी में निर्देश का इंतजार रहेगा.
क्वालिटी काॅर्नर पर कुछ लड़के लड़कियों से जब हमने पूछा कि क्या है यहां पर जीएसटी की दर? उन्होंने कहा कि अब एकाध रुपया इधर उधर होगा तो क्या करेंगे? जब खाना है तो खाना है लेकिन जीएसटी की दर वैट और सेल टैक्स आदि की तरह उलझाने वाली नहीं है. इस स्टोर पर भी पहले दिन से जीएसटी बिल देने की जानकारी दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें