बक्सर, कोर्ट : फिल्म देखने के विवाद में की गयी हत्या के मामले में आरोपितों ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि विगत 30 जून को सरकार द्वारा ब्रह्मपुर के मुसहर टोली में परदा लगाकर फिल्म दिखाया जा रहा था,
जहां उसी गांव के रहनेवाले घुरहू मुसहर फिल्म देख रहा था. इसी बीच इसके सामने से सेठी मुसहर खड़ा होकर फिल्म देखने लगा था, जिसके बाद दोनों में वाद-विवाद बढ़ता गया तथा आरोपितों ने लोहे की रामी से पीट-पीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी थी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र बलि मुसहर ने सेठी मुसहर, मनोज मुसहर एवं संतोष मुसहर पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार को न्यायालय में तीनों आरोपितों ने सरेंडर कर दिया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.