चलेगा अभियान . निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ, कहा 24 घंटे में खाली करें बस स्टैंड
Advertisement
अतिक्रमणकारियों को मिला अल्टीमेटम
चलेगा अभियान . निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ, कहा 24 घंटे में खाली करें बस स्टैंड अगुवानी बस स्टैंड की बदहाली दूर की जायेगी. यहां जमे अतिक्रमणकारियों को भी हटाया जायेगा. इस बाबत बीडीओ ने कड़े निर्देश दिये हैं. परबत्ता : प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अगुवानी बस स्टैंड को कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा […]
अगुवानी बस स्टैंड की बदहाली दूर की जायेगी. यहां जमे अतिक्रमणकारियों को भी हटाया जायेगा. इस बाबत बीडीओ ने कड़े निर्देश दिये हैं.
परबत्ता : प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अगुवानी बस स्टैंड को कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिस वजह से प्रतिदिन वाहन चालकों को गाड़ी खड़ी करने में अतिक्रमणकारियों से झगड़ा करते देखा जाता है. अगुवानी बस स्टैंड की बदहाली व बस स्टैंड के प्रति स्थानीय प्रशासन के सुस्त रवैये की खबर कई बार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मुखिया पिंटु कुमार ने स्थानीय प्रशासन को अगुवानी बस स्टैंड की बदहाली को लेकर शिकायत भी की थी.
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी डा कुंदन ने अगुवानी बस स्टैंड पहुंचकर अतिक्रमणकारी लोगों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर बस स्टैंड खाली करें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि बस स्टैंड में हो रहे जलजमाव को यथाशीघ्र ही दूर किया जाएगा. साथ ही शौचालय व चापानल को दुरुस्त किया जायेगा.
सात दिनों के अंदर अगुवानी बस स्टैंड चकाचक नजर आयेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह, सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मुखिया पिंटु राय आदि कई लोग उपस्थित थे. वहीं, बीडीओ ने अगुवानी गंगा घाट पर पहुंचकर घाट से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ होने में कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं. कावंरिया को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि कांवरिया प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा तट से जल भर कर भागलपुर जिले के मडवा स्थित भोले नाथ, मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर भोले बाबा के अलावा सहरसा जिले के बाबा मटेश्वर धाम व खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड स्थिति बाबा फुलेश्वर मंदिर पहुंचकर सोमवार को भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण करते हैं. हजारों की संख्या में महिला पुरुष कावंरिया पैदल जाते हैं. कई कावंरिया वाहनों का भी सहारा लेते हैं. कांवरिया रविवार की रात्रि में जल भरकर रवाना होते हैं
तथा सोमवार के दिन भोले शंकर को जलार्पण करते हैं. श्रावण के प्रत्येक रविवार की रात्रि अगुवानी-महेशखूंट मुख्य मार्ग व अगुवानी-नारायणपुर जीएन बांध पर कांवरियों की भीड़ देखने को मिलता है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर देखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement