20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यगंधा रक्तकाली मंदिर की खुली दानपेटी

मजिस्ट्रेट की तैनाती में हो रहा गिनती का कार्य सहरसा : जिलाधिकारी सह मत्स्यगंधा रक्तकाली मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मंगलवार दोपहर दानपेटी खोला गया. दानपेटी से प्राप्त राशि व आभूषणों की छंटनी का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने दानपेटी को खोलने के लिए मजिस्ट्रेट […]

मजिस्ट्रेट की तैनाती में हो रहा गिनती का कार्य

सहरसा : जिलाधिकारी सह मत्स्यगंधा रक्तकाली मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मंगलवार दोपहर दानपेटी खोला गया. दानपेटी से प्राप्त राशि व आभूषणों की छंटनी का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने दानपेटी को खोलने के लिए मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीसी सुनील दत्त झा, बैंक अधिकारी सुनार आदि के समक्ष खोलने का निर्देश दिया था.
बैंक अधिकारी के प्रतिनिधि एसबीआइ के संजय कुमार न्यू अलका आभूषण केंद्र के आर्यन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार मिश्र, भविष्य निधि कार्यालय प्रधान लिपिक मुक्तेश्वर सिंह, सदर एसडीओ के स्टेनो प्रवेश चौधरी, मंदिर कोषाध्यक्ष बलराम देव, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर की मौजूदगी में दानपेटी खोला गया. वहीं जिलाधिकारी श्री गुंजियाल के निर्देश पर पूर्व व्यवस्थापक राजेश्वर प्रसाद यादव से अधिकारियों द्वारा चार्ज लेने का कार्य किया जा रहा है.
व्यवस्थापक श्री प्रभाकर ने बताया कि मंदिर के लिए नये लॉकर की व्यवस्था हो चुकी है. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने एसबीआइ पहुंच कर लॉकर की चाबी प्राप्त कर ली है. उन्होंने बताया कि दानपेटी से प्राप्त आय की गणना कार्य की जा रही है. जो देर संध्या तक चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें