जयनगर (मधुबनी) : अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार की रात एक शादी समारोह में नशे की हालत में दो रेल पुलिस जवान सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें उत्तम कुमार एवं विनोद राय दरभंगा रेल पुलिस बल के जवान हैं. ये लोग जयनगर में दरभंगा रेल थानाध्यक्ष के पुत्र की शादी में शामिल होने आये थे.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात डीएसपी व एसडीएम गश्ती में निकले थे. इस दौरान पटना गद्दी रोड से एक निजी गाड़ी में शराब पीते छह लोगों को डीएसपी ने पकड़ लिया. वहीं मौके से दो बोतल शराब भी बरामद की गयी. हिरासत में लिये गये सुशील पूर्वे, भीम सिंह, शंकर पाठक, रमण कुमार मुंगेर के रहनेवाले हैं. उत्तम कुमार और विनोद राय दोनों दरभंगा रेल पुलिस के जवान हैं. जयनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो बोतल शराब, एक महिंद्रा जायलो गाड़ी जब्त की गयी है.