21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की सामाजिक समरसता को बनायें रखें : हेमंत

अरगड्डा. पहले सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम भाव के साथ मिल-जुल कर रहते थे. पर वर्तमान समय में स्थिति भयावह हो गयी है. हिंदू मुसलमान, आदिवासी गैरआदिवासी जैसे मसलों को बढ़ावा देकर देश व राज्य में सामाजिक व राजनीतिक माहौल को बेहद खराब किया जा रहा है. यह बात झारखंड के प्रतिपक्ष नेता हेमंत […]

अरगड्डा. पहले सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम भाव के साथ मिल-जुल कर रहते थे. पर वर्तमान समय में स्थिति भयावह हो गयी है. हिंदू मुसलमान, आदिवासी गैरआदिवासी जैसे मसलों को बढ़ावा देकर देश व राज्य में सामाजिक व राजनीतिक माहौल को बेहद खराब किया जा रहा है. यह बात झारखंड के प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन ने सोमवार को मनुवा ग्राम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने रामगढ़ में हुई घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग व उनके पुत्रों को नौकरी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास अपनी ओर से करने की बात कही.

श्री सोरेन ने अपील किया कि झारखंड की सामाजिक समरसता को बनाये रखे. प्रयास ऐसा होना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनर्रावृति न हो. हेमंत सोरेन ने मनुवा गांव में पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि वह परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ हैं . पत्नी मरियम खातून व उनके परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.

मौके पर झामुमो के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, फागू बेसरा, जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, राजकुमार महतो, संजीव बेदिया, गीता विश्वास, जिला पार्षद ममता देवी, लखन लाल महतो, भुनेश्वर महतो भुनू, महेश ठाकुर, हरिलाल बेदिया, राकेश सिंह, सैनाथ गंझू, कांग्रेस के शहजादा अनवर, शहजाद खान, सैनाथ गंजू, सदर मोहमूद अंसारी, सागीर हुसैन, गुलाम खान, मो नौसाद, इम्तियाज खान, शिवनारायण साव व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें