इस मौके पर माले नेताओं ने कहा कि अलामुद्दीन अंसारी (रामगढ़), सलमान चतरा निवासी की हत्या औऱ गिरिडीह के उस्मान अंसारी पर प्राणघातक हमला तथा घर जलाने के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च व विरोध सभा की है. उन्होंने कहा कि मोदी व रघुवर दास के शासन में कानून को ताक पर रख दिया गया है. रोज उन्मादी भीड़ व गिरोह के जरिये सत्ता संरक्षण में नफरत के लिए लगातार निर्मम व बर्बर तरीके से हत्याएं की जा रही हैं.
माले नेताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में कानून व्यवस्था फेल है. आवाज़ उठाने वालों पर दमन किया जा रहा है. इस अवसर पर सुषमा मेहता, कालीचरण मेहता, लालमुनी गुप्ता, बिरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश उरांव, नन्हकू अंसारी, सुलेमान अंसारी, उस्मान अंसारी, रहमतुल्लाह अंसारी, अफजल हुसैन, रेयाज अंसारी, मोमताज अंसारी, सगीर चांद, अफताब अंसारी, सदरुद्दीन अंसारी, सराजुद्दीन अंसारी, प्यारी उरांव, सुकन उरांव, प्रमोद राम, प्रदीप बियार, बिकाश मेहता, सुरेंद्र पांडेय, विनय यादव, आवमी इंसाफ मंच के सचिव इमतियाज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.