7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलराम, सुभद्रा के साथ मौसी घर से वापस आये भगवान जगन्नाथ

कोलकाता. सोमवार को महानगर में भी उल्टा रथ यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. विभिन्न स्थानों पर आयोजित उल्टा रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ी. कोलकाता के मैदान इलाके में इस्कॉन की रथयात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. मुख्यमंत्री भी शामिल हुईं उल्टा रथयात्रा में इस्कॉन ने […]

कोलकाता. सोमवार को महानगर में भी उल्टा रथ यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. विभिन्न स्थानों पर आयोजित उल्टा रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ी. कोलकाता के मैदान इलाके में इस्कॉन की रथयात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.
मुख्यमंत्री भी शामिल हुईं उल्टा रथयात्रा में
इस्कॉन ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सोमवार को उल्टा रथ उत्सव का आयोजन किया. रथ के दिन उपस्थित होने में असमर्थ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दिन उल्टा रथ के कार्यक्रम में शामिल हुईं. पिछले 25 जून को रथ पूजा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो पायी थीं, क्योंकि वह 25 जून की रात को नीदरलैंड से वापस लौटी थीं. उस कमी को उन्होंने उल्टा रथ के कार्यक्रम में शामिल होकर पूरा कर दिया. उल्टा रथ के कार्यक्रम में शामिल होने का मुख्यमंत्री का यह पहला अवसर था. इस अवसर पर लोगों को उल्टा रथ की शुभकामना व बधाई देते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह पहली बार उल्टा रथयात्रा में शामिल हुई हैं. यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग बड़ी संख्या में पुरी जाते हैं, पर अब दूसरे राज्यों के लोग भी बंगाल आ रहे हैं, यह देख कर काफी अच्छा लगता है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस वर्ष वह मायापुर जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा भाईचारे, सदभाव, एकता व शांति की यात्रा है. यह लोगों के मिलन की यात्रा है. सभी राज्यवासियों को उल्टा रथ की शुभकामना व बधाई. जगन्नाथ देव, बलराम, सुभद्रा हम सब को एक रखें. सभी अच्छे से रहें, शांति से रहें. जय जगन्नाथ. कोलकाता मैदान से शुरू हुई उल्टा रथ की यात्रा इस्कॉन मंदिर में जाकर पूरी हुई.

ममता की जय : इस्कॉन की रथयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम का जयकारा लगा. मुख्यमंत्री भगवान जगन्नाथ की आरती कर रही थीं. आरती के बाद उद्घोषक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के नाम का जयकारा लगाते हुए ममता बनर्जी के नाम का जयकारा भी लगाने लगे, लेकिन जल्द ही उद्घोषक को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो आगे के कार्यक्रम में व्यस्त हो गया. हालांकि कुछ लोग ममता के जयकारा के बाद मुस्कुराते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें