11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के 11 आरोपित गिरफ्तार, दो लाख नकद जब्त

साइबर क्राइम के खिलाफ मिहिजाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई जामताड़ा : मिहिजाम पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देश पर मिहिजाम थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के कुल 11 अपराधी को गिरफ्तार […]

साइबर क्राइम के खिलाफ मिहिजाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जामताड़ा : मिहिजाम पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देश पर मिहिजाम थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के कुल 11 अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो लाख नगद, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, पासबुक, एटीएम आदि जब्त किया है. सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि साइबर क्राइम के पूरे चैन का पर्दाफाश हो गया है. गिरफ्तार अपराधी में से कोई फरजी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करता था,
तो कोई कमीशन पर ठगी के पैसा को अपने एकाउंट में जमा कराता था और कोई कमीशन पर पैसा की निकासी करता था. गिरोह के सभी सदस्य गिरफ्तार कर लिये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के मुर्गाटोना निवासी बासु गोराई साइबर क्राइम में शामिल है.
साइबर क्राइम के 11 आरोपित…
उसके बाद पुलिस ने सत्यापन के लिए बासु गोराई के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बासु गोराई के पास से साइबर ठगी के दो लाख 6 हजार नकद, विभिन्न बैंक के पासबुक, एटीएम, मोबाईल सहित अन्य सामान जब्त किया. जब पुलिस ने बासु गोराई से पूछताछ की तो बासु ने पूरे गिरोह के सदस्य के बारे में जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने बारी-बारी से गिरोह के सभी सदस्य को गिरफ्तार किया.
आधार कार्ड के आड़ में साइबर क्राइम का धंधा : एसडीपीओ ने बताया कि चित्तरंजन के संजय कुमार मोहली और उसके पिता सुरेश मोहली जो वर्तमान में सीएलडब्ल्यू में कार्यरत है. ये लोग भी साइबर क्राइम गिरोह में शामिल है. संजय मोहली नेशनल सिक्यूटरी लिमिटेड कंपनी जो सरकार का ही अंग है. इस कंपनी को आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य का कार्य करने के लिए दिया गया है. लेकिन पुलिस सत्यापन के बाद पता चला कि इस कंपनी के आड़ में साइबर क्राइम के सदस्यों का फरजी आधार कार्ड बनाना, फरजी पैन कार्ड बनाता था. जांच के दौरान संजय मोहली के खाता में साईबर क्राइम के माध्यम से ठगे गए पैसा करीब 3 लाख से अधिक जमा है. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया है.
एजेंसी ही बना कर दे रहे थे ठगों को फरजी आधार
गिरफ्तार आरोपित
मिहिजाम के मुर्गाटोना निवासी बासु गोराई, गौतम मंडल, जयदेव दास, मिहिजाम शांति नगर उमा पदो मंडल, मिहिजाम पीबी रोड निवासी आकाश कुमार अग्रवाल, मिहिजाम पीबी रोड निवासी प्रमोद प्रसाद, मिहिजाम के कृष्णा नगर निवासी नंद किशोर शर्मा, चित्तरंजन निवासी पिता सुरेश मोहली, पुत्र संजय कुमार मोहली दास, चित्तरंजन निवासी सुरेश मोहली, राजकुमार मोहली, पश्चिम बंगाल के सलानपुर निवासी संतो राउत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी आरोपी के खिलाफ मिहिजाम थाना में कांड संख्या 100/17 दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें