15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली परियोजना तक रेललाइन बिछाने की बाधा हुई दूर

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के नवीनगर में भारतीय रेल मंत्रालय और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जा रहे बिजली घर (बीआरबीसीएल परियोजना) में रेललाइन बिछाने के कार्य में आये व्यवधान को दूर करने में जिला प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है़ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक […]

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के नवीनगर में भारतीय रेल मंत्रालय और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जा रहे बिजली घर (बीआरबीसीएल परियोजना) में रेललाइन बिछाने के कार्य में आये व्यवधान को दूर करने में जिला प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है़ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई, जिसमें कदोखरी गांव के किसानों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया और उनकी अधिकतर मांगों को प्रशासन ने स्वीकार कर लिया़ इससे संबंधित जानकारी देते हुए एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीआरबीसीएल परियोजना में रेल लाइन बिछाने का कार्य रूक गया था, जबकि परियोजना को कोयले की आपूर्ति के लिए रेल से ही कोयला उपलब्ध होना था़

इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों के साथ तीन घंटे तक वार्ता चली़ इस वार्ता में ग्रामीणों द्वारा गांव के समीप ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया़ ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि ओवरब्रिज से क्या नुकसान हो सकता है और अंडरपास से क्या फायदा हो सकता है़ बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने पर सहमति जतायी़ इसके अलावे इनकी कई छोटी-छोटी मांगे थीं, जिसे भी मान लिया गया़ एसडीओ ने बताया कि अब रेल लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा़

कदोखरी के लोगों ने अंडरपास बनाने पर जतायी सहमति
बीआरबीसीएल परियोजना तक कोयला पहुंचाना होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें