एमडी आॅनलाइन . हॉट स्ट्रीप मिल में आग लगने के बाद भी नहीं बजे थे अलार्म, बोले नरेंद्रन
Advertisement
फायर अलार्म न बजना चिंता का विषय
एमडी आॅनलाइन . हॉट स्ट्रीप मिल में आग लगने के बाद भी नहीं बजे थे अलार्म, बोले नरेंद्रन सुरक्षा को लेकर उठे सवाल जमशेदपुर : टाटा स्टील, हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) में पिछले दिनों अागजनी की घटना हुई. लगभग 10-12 घंटे मिल भी बंद रहा, लेकिन फायर अलार्म नहीं बजा. कंपनी फायर उपकरणों में लाखों […]
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
जमशेदपुर : टाटा स्टील, हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) में पिछले दिनों अागजनी की घटना हुई. लगभग 10-12 घंटे मिल भी बंद रहा, लेकिन फायर अलार्म नहीं बजा. कंपनी फायर उपकरणों में लाखों रुपये खर्च करती है लेकिन सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है क्योंकि उस समय प्लांट में काफी कर्मचारी कार्यरत थे. यह सवाल एमडी ऑनलाइन के दौरान सोमवार को शेखर पाल ने उठाये. इस पर एमडी ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. चूक कहां हुई इसकी जांच होगी. सोमवार को एमडी ऑन लाइन के दौरान कर्मचारियों ने कई सवाल पूछे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब भी दबाव : नरेंद्रन
एमडी ने कहा कि स्टील के दाम को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब भी काफी दबाव है. कार्यक्रम के दौरान थाइलैंड से आशीष ने बताया कि तुर्की व चीन के घरेलू बाजार में स्टील की डिमांड बढ़ी है. इसका असर स्टील प्राइज पर देखा जा सकता है लेकिन सिंगापुर का बाजार अब भी कमजोर है. इसके लिए कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. हालांकि, रिबार मिल सहित अन्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, एमडी ने बताया कि देश में कोयले के दामों में कमी आयी है लेकिन हमारे पास जो स्टॉक है. वे अब भी ऊंचे दामों में खरीदे हुए हैं. लेकिन ब्लास्ट फर्नेस में 348 केजी/टीएचएम कोक रेट का रिकार्ड राहत की बात है.
टाटा स्टील : 150वें स्थापना वर्ष पर कंपनी की ओर से होंगे भव्य आयोजन
समारोह को लेकर कर्मचारियों से मांगा सुझाव
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने बताया कि वर्ष 2018 में टाटा समूह का 150वां स्थापना वर्ष पूरा हो रहा है. इस मौके पर कंपनी की ओर से भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों से भी सुझाव मांगा. हालांकि इक्यूपमेंट मेंटेनेंस से प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन सुझाव वाला लिंक काम नहीं कर रहा है. इस पर एमडी ने सुझाव पेटी में लिखित सुझाव भेजने की बात कही.
बारीडीह पार्क में शौचालय दो माह में
एचएसएम से संजीव कुमार ने बारीडीह स्थित नये पार्क में शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की. इस पर जुस्को एमडी आशीष माथुर ने बताया कि पार्क में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व पानी के लिए नल की व्यवस्था दो माह में हो जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement