11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में नहीं डूबेगा शहर!

पहल. मुख्य पार्षद, एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग मधुबनी : यदि जिला पदाधिकारी के आदेश पर विभागीय अधिकारी व नप प्रशासन सही से पहल करे तो शायद इस बारिश शहर में जल जमाव नहीं होगा. लोगों को अब कॉलोनियों में नाव चलाने या घर छोड़ने की जरूरत नहीं होगी. रूक-रूक हो बारिश तथा संभावित […]

पहल. मुख्य पार्षद, एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग

मधुबनी : यदि जिला पदाधिकारी के आदेश पर विभागीय अधिकारी व नप प्रशासन सही से पहल करे तो शायद इस बारिश शहर में जल जमाव नहीं होगा. लोगों को अब कॉलोनियों में नाव चलाने या घर छोड़ने की जरूरत नहीं होगी. रूक-रूक हो बारिश तथा संभावित भारी बारिश को लेकर नगर परिषद तथा जिला प्रशासन गंभीर बनी हुई है. शहर के छोटे-छोटे नाले तथा कैनालों की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. वहीं जल-जमाव से निजात दिलाने के लिए जल निकासी के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए अतिरिक्त संसाधन भी लगाये गये है. सोमवार की सुबह अनुमंडलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, डीएसपी इंद्र प्रकाश ने कई स्थानों का मुआयना कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

राज कैनाल जाम. शहर के स्टेशन चौक, विनोदानंद झा कॉलोनी, बस स्टैंड मुहल्ला, प्रोफेसर कॉलोनी आदि जगहों पर राज कैनाल में गाद जमा रहने से जल निकासी नहीं हो पाती है. स्टेशन के समीप कैनालों की उड़ाही अत्यावश्यक हो जाता है.साथ यहां के दुकानों एवं फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा फेंकी गयी सामग्री पर पाबंदी लगाना होगा.

अधिकारी खुद कर रहे उड़ाही की मॉनीटरिंग

डीएम शीर्षत कपिल अशोक के पहल पर कैनालों की सफाई अभियान जोर शोर से शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही हर उस जगह को चिन्हित किया जा रहा है जहां से पानी निकासी में परेशानी हो रही है. ऐसे जगहों पर पहले सफाई किया जा रहा है. इस दिशा में एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा व कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा के साथ साथ मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने शहर के कैनालों का निरीक्षण कर सफाई अभियान में तेजी जाने व कैनालों से सफाई कराने का काम शुरू करा दिया है. ये अधिकारी अब खुद ही हर दिन इस काम की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं.

नालों की हो रही सफाई

संभावित बरसात में उत्पन्न होने वाली समस्या को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के जमा पड़े नालों की सफाई का काम भी शुरू हो गया है. सफाई अभियान के पहले चरण में शहर के सबसे अधिक जल जमाव वाले संतु नगर स्टेशन मोहल्ला, आदर्श नगर, बीएन झा कॉलोनी, सूड़ी हाई स्कूल सहित अन्य जगहों पर जल निकासी के लिए नालों एवं कैनालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया गया है.

वार्ड सात में स्थिति गंभीर

हल्की सी बारिश से वार्ड सात की स्थिति गंभीर बन जाती है. वार्ड के विनोदानंद झा कॉलोनी व आदर्श नगर कॉलोनी में घुटने भर पानी जमा हो गया है. वहीं सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. स्थानीय निवासी देवेंद्र झा , शैलेंद्र कुमार झा, वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल की पहल पर कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने जलजमाव वाले इलाके का मुआयना किया तथा जल निकासी के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया.

सफाई के लिए नोडल अधिकारी बनीं एसडीओ

शहर की साफ सफाई व जल निकासी के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सदर एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. एसडीओ ने सोमवार को जल जमाव की समस्या पर बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर समाहरणालय तक पिछले वर्ष खुदे नाला की नियमित सफाई करें एवं गंदगी को सड़क पर न रख किसी सुरक्षित स्थान पर डंप करे. साथ ही शहर के पानी के निकासी के लिए कैनालों की सफाई सही ढ़ंग से कराएं.

शुरू हो गयी सफाई

शहर के सभी नालों तथा कैनालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि शहर में जल निकासी निर्वाध रूप से हो सके.

जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें