मधुबनी : सदर अस्पताल को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके बाद सदर अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के मरीजों का उपचार व जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में तब्दील करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
Advertisement
हाइटेक होगा अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
मधुबनी : सदर अस्पताल को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके बाद सदर अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के मरीजों का उपचार व जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में तब्दील […]
दो मंजिला बनेगा ओपीडी. सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में परिणत करने के लिए ओपीडी को उत्क्रमित किया जायेगा. जिसके तहत ओपीडी को दो मंजिल बनाया जायेगा. ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर चाइल्ड, गायनिक, फिजियो थैरेपी व लैब कलेक्सन काउंटर रहेगा. इसके साथ ही टॉयलेट व आरओ सिस्टम भी लगाया जायेगा. प्रथम तल पर 50 से 70 व्यक्तियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी. हेल्प डेस्क का भी प्रावधान किया गया है. जो लोगों को सलाह देने के साथ साथ शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना किया जायेगा.
इस फ्लोर पर मेडिसीन ओपीडी, ऑर्थो पैडिक ओपीडी, संचारी व गैर संचारी रोग ओपीडी, डेंटल ओपीडी, मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी, सर्जिकल ओपीडी, चर्मरोग एवं गुप्त रोग ओपीडी, इएनटी ओपीडी सहित योगा एवं पुनर्वास ओपीडी स्थापित होगा. इसके अतिरिक्त पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा. जबकि द्वितीय तल पर लेवोरेटरी, सीटी स्कैन, एमआरआई व अल्ट्रासाउंड की स्थापना का प्रस्ताव भेजा गया है.
ऑटोमैटिक एयर हैंडलिंग से युक्त होगा ओपीडी. सदर अस्पताल का मॉडल ओपीडी ऑटोमैटिक एयर हैंडलिंग से युक्त होगा. जिसमें अग्निशामन यंत्र की व्यवस्था, ग्राउंड फ्लोर से द्वितीय तल तक रैंप की व्यवस्था का भी प्रावधान होगा. पूरे अस्पताल परिसर को ड्रेनेज सिस्टम से कनेक्ट किया जायेगा.
सीएस की अध्यक्षता में प्रस्ताव टीम गठित.सदर अस्पताल को मॉडल व हाइटेक बनाने के लिए सीएस की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव टीम का गठन किया गया. प्रस्ताव टीम में डीएस डा. एएन प्रसाद, डीपीएम दयानिधि व अस्पताल प्रबंधक ए मजीद शामिल थे. प्रस्ताव टीम द्वारा अस्पताल को मॉडल व हाईटेक बनाने के लिए उक्त सभी प्रस्ताव बनाया गया है. जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से भारत सरकार को भेज दिया गया है.
एक ही छत के नीचे सभी मरीजों को मिलेगी इलाज की सुविधा
ओपीडी में सुधार पर विशेष पहल, सुविधाओं
से लैस होगा ओपीडी
प्रस्ताव मंजूर होते ही शुरू होगी कार्रवाई
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य के नौ जिलों के सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाने की मंजूरी मिली है. जिसमें सदर अस्पताल मधुबनी भी शामिल है. इसके तहत सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में परिणत करने के लिए बनाये गये प्रस्ताव को राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से भारत सरकार को भेजा गया. भारत सरकार से प्रस्ताव मंजूर आदेश प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement