झाझा : रेल पुलिस ने हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में छापेमारी कर डेढ़ सौ पाउच शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर किउल रेल न्यायालय भेज दिया. इस बाबत रेल पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन के साधारण बोगी में छापेमारी करने से 150 पाउच देशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
जिसका पहचान नूर आलम, गौतम कुमार माल सलामी,पटना और सन्नी प्रसाद दीदारगंज पटना के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जासीडीह तरफ से आनेवाली प्रत्येक ट्रेन में छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. ताकि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके. छापेमारी अभियान में कई रेल पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.