13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी

महानंदा नदी कुछ स्थानों पर स्थिर कटिहार : जिले की प्रमुख नदियों के जल स्तर में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखा गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच महानंदा नदी का जल स्तर कई स्थानों पर स्थिर है, जबकि इसी नदी का जल स्तर कुछ स्थानों पर बढ़ रहा है. […]

महानंदा नदी कुछ स्थानों पर स्थिर

कटिहार : जिले की प्रमुख नदियों के जल स्तर में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखा गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच महानंदा नदी का जल स्तर कई स्थानों पर स्थिर है, जबकि इसी नदी का जल स्तर कुछ स्थानों पर बढ़ रहा है. दूसरी तरफ गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होना अब भी जारी है. कोसी नदी का जल स्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर अभी भी स्थिर रहा है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी तटबंध पर निगरानी की जा रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने सभी तटबंध के सुरक्षित होने का दावा किया है.
महानंदा नदी कुछ स्थानों पर स्थिर : जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच जिले के महानंदा, गंगा, कोसी नदी के जलस्तर में सोमवार को उतार-चढ़ाव रहा. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जल स्तर कई स्थानों पर स्थिर रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी का झौआ में रविवार की शाम जल स्तर 28.84 मीटर था, जो सोमवार को स्थिर रहा. इस नदी का जल स्तर बहरखाल, आजमनगर व धबोल में भी स्थिर रहा.
12 घंटे के दौरान बाहरखाल में 28.40 मीटर, आजमनगर में 26.80 मीटर व कुर्सेल में 28.84 मीटर जल स्तर दर्ज किया गया है. जबकि धबोल, दुर्गापुर व गोविंदपुर में जल स्तर बढ़ रहा है. धबोल में रविवार की शाम जल स्तर 25.50 मीटर था, जो 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह बढ़ कर 26.58 मीटर हो गया. दुर्गापुर में जल स्तर 25.76 मीटर दर्ज किया गया. सोमवार को यहां का जल स्तर बढ़ कर 25.85 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जल स्तर 24.52 मीटर था, जो सोमवार की सवेरे बढ़ कर 24.59 मीटर हो गया.
गंगा नदी के जल स्तर वृद्धि जारी
गंगा नदी का जल स्तर भी पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि कोसी शांत है. गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में रविवार की शाम 23.29 मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार की सवेरे बढ़ कर 23.31 मीटर हो गया. काढ़ागोला घाट पर जल स्तर 25.50 मीटर दर्ज किया गया था,जो 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह 25.59 मीटर हो गया. कोसी नदी का जल स्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर रविवार की शाम 24.80 मीटर दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह भी यहां का जल स्तर इतना ही रहा.
लाल झंडा गाड़ कर आदिवासियों ने जोत ली िनजी जमीन, मूकदर्शक रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें