14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर बाजार में दिन भर खूंटा गाड़ते रहे सब्जी विक्रेता

बदलाव. अतिक्रमण हटाने के बाद जगह लेने की कवायद सहरसा : बंगाली बाजार से स्थानांतरित खुदरा सब्जी मंडी को सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने अपनी देख रेख में सुपर बाजार में व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने बंगाली बाजार से आये सब्जी विक्रेताओं के सुपर मार्केट के अंदर व बाहर दुकान लगाने […]

बदलाव. अतिक्रमण हटाने के बाद जगह लेने की कवायद

सहरसा : बंगाली बाजार से स्थानांतरित खुदरा सब्जी मंडी को सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने अपनी देख रेख में सुपर बाजार में व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने बंगाली बाजार से आये सब्जी विक्रेताओं के सुपर मार्केट के अंदर व बाहर दुकान लगाने के लिए जगह चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि जिन खुदरा सब्जी विक्रेताओं को सुपर बाजार में पूर्व में बनी सब्जी मंडी में जगह नहीं मिल पायी है. वैसे सब्जी विक्रेताओं को सुपर बाजार में खाली पड़ी जमीन में दुकान लगाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए यहां जगह उपलब्ध हो सकेगी. सभी दुकानदारों को बिक्री के लिए जगह आवंटित होगी. इसके लिए उन्हें निर्धारित फॉर्म जमा करना होगा.
जगह घेरने के लिए मची होड़: ज्यों ही सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ. खुदरा सब्जी विक्रेता सुपर मार्केट की ओर आने लगे व उन्होंने अपनी दुकान लगाने के लिए जगह को चिह्नित कर घेरना शुरू कर दिया, जो पहले आये वे अपने मनमाफिक जगह पाकर गदगद दिखे. वहीं बचे लोग इधर-उधर जगह खोजते रहे.सब्जी विक्रेताओं को जब धीरे-धीरे जानकारी मिली कि सुपर बाजार में सभी अपनी जगह सुनिश्चित कर रहे हैं, तो सब्जी विक्रेताओं की भीड़ सुपर मार्केट पहुंचने लगी व अपनी जगह को खोज कर खूंटा गाड़ने का काम प्रारंभ कर दिया, जबकि सुपर बाजार के पूरब वाली मुख्य सड़क पर सब्जी की दुकानें लगभग सज गयी है.
प्रशासन ने चिह्नित की दुकान के लिए जगह
ग्राहकों के इंतजार में रहे सब्जी मंडी के विक्रेता
सुपर बाजार में सब्जी मंडी पहुंचने के बाद पहले दिन ग्राहकों का काफी टोटा रहा. सब्जी विक्रेता ग्राहकों का इंतजार करते देखे गये. जबकि पुरानी जगह पर मात्र आढ़तियों के रहने से खुदरा ग्राहक लौटते रहे. नयी जगह पर खरीदारों की कमी साफ दिख रही थी. हालांकि जानकारों का कहना है कि व्यवस्थित होते ही सुपर बाजार में भी लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें