28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनना चाहती थी अधिकारी पति ने दिया धोखा

मुजफ्फरपुर : पत्नी अधिकारी बनने का सपना लिए मायके में रह कर पढ़ाई कर रही थी. इस बीच पति ने खुद को अविवाहित बता कर दूसरी शादी रचा ली. कांटी थाने के पहाड़पुर की अनिता कुमारी ने अहियापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पति कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी विपिन कुमार पर दूसरी शादी […]

मुजफ्फरपुर : पत्नी अधिकारी बनने का सपना लिए मायके में रह कर पढ़ाई कर रही थी. इस बीच पति ने खुद को अविवाहित बता कर दूसरी शादी रचा ली. कांटी थाने के पहाड़पुर की अनिता कुमारी ने अहियापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पति कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी विपिन कुमार पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है.

वर्ष 2014 में हुई थी शादी :
अनिता कुमारी ने अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव निवासी विपिन कुमार से वर्ष 2014 में प्रेम विवाह किया था. दोनों ने मोतीपुर के राम जानकी मंदिर में सात फेरे लिये थे. शादी के बाद से अनिता ससुराल में थी. उसने विपिन के सामने पढ़-लिखकर अधिकारी बनने की ख्वाहिश जतायी. पति ने सहमति दे दी. तब वह मायके में रह कर पढ़ाई करने लगी. इसी वर्ष उसने इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है. प्रथम श्रेणी से पास होने की खुशखबरी जब पति को देना चाहा, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद पड़ोसी के मोबाइल पर कॉल किया, तो पता चला कि विपिन दूसरी शादी कर रहा है.
जानकारी होने के बाद जब अनिता ससुराल पहुंची, तो किसी ने भी ठीक से बात नहीं की. वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. वहां दरवाजे पर पूजा हो रही थी, हालांकि सास-ससुर ने शादी की बात से इनकार किया. वह लौट गयी. फिर दो दिनों बाद ससुराल पहुंची, तो विपिन की दूसरी पत्नी घर में थी. विपिन ने शहर के दूसरे मंदिर में जाकर शादी कर ली थी.
थानाध्यक्ष से लगायी गुहार :
अनिता रविवार को अहियापुर थाने पहुंच गयी. आवेदन दिया. इसके बाद जांच के लिए अधिकारी गये. मामला सत्य पाया. सोमवार को जब अनिता फिर थाने पहुंची तो उसके दूसरे आवेदन पर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू की गयी.
2014 में राम जानकी मंदिर मोतीपुर में किया था प्रेम विवाह
मायके में कर रही थी पढ़ाई
इसी साल प्रथम श्रेणी से पास हुई थी इंटर की परीक्षा
महिला के आवेदन की जांच की गयी है. इसके बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है. विपिन की दूसरी शादी होने की जानकारी मिली है. महिला पढ़ाई के लिए मायके में रह रही थी.
विजय कुमार, थानाध्यक्ष, अहियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें