22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा खुदकुशी मामला : पत्नी ने एसएसपी पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मेरे पति ने खुदकुशी नहीं की, कराया गया है मर्डर

मुजफ्फरपुर :जिले के पानापुर ओपी के दारोगा संजय गौड़ के कथित आत्महत्या मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया, जब मृतक की पत्नी ने साजिशन हत्या और हरिजन अत्याचार का आरोप लगाते हुए अपने गृह थाने सीवान के दरौली में लिखित आवेदन दिया है. अपनी शिकायत में दारोगा की पत्नी कल्याणी देवी ने मुजफ्फरपुर […]

मुजफ्फरपुर :जिले के पानापुर ओपी के दारोगा संजय गौड़ के कथित आत्महत्या मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया, जब मृतक की पत्नी ने साजिशन हत्या और हरिजन अत्याचार का आरोप लगाते हुए अपने गृह थाने सीवान के दरौली में लिखित आवेदन दिया है. अपनी शिकायत में दारोगा की पत्नी कल्याणी देवी ने मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारियों पर भी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैसे मांगने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. घर के दरवाजे पर रखी पति संजय की लाश के पास बैठी रोती-बिलखती कल्याणी को अब भी विश्वास नहीं है कि उसके पति ने आत्महत्या की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी है. कल्याणी ने एसएसपी विवेक कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. एसआई संजय कुमार गौड़ की पत्नी कल्याणी देवी द्वारा पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लगाये गये गंभीर आरोप के बाद बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.

कल्याणी देवी ने कहा है कि वह काफी खुशीमिजाज स्वभाव के व्यक्ति थे. वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकते. उनका मर्डर किया गया है. उनके पिताजी का देहांत हो गया. डेढ़-दो वर्ष पहले ही उनके भाई नहीं रहे. चचेरी बहन की शादी में उन्हें छुट्टी तक नहीं दी गयी. फिर भी उन्होंने कभी आत्महत्या करने की नहीं सोची. साथ ही कल्याणी देवी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठीक से तो नहीं कह सकते, लेकिन एक थाना देने के लिए करीब 10 लाख रुपये देने की बात कही गयी थी. करीब साढ़े छह लाख रुपये चुकता भी कर दिया था. लेकिन, पूरा पैसा नहीं देने के कारण उन्हें एक ही दिन में गायघाट से तबादला कर दिया गया.

वहीं, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी दारोगा द्वारा आत्महत्या किये जाने को गलत बताते हुए हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा आत्महत्या करार दिया जाना बेबुनियाद है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता को आर्थिक मदद मुहैया कराया जाये. वहीं, तिरहुत प्रमंडल के डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की आधिकारिक सूचना नहीं आयी है. अगर हमारे पास शिकायत आती है,तो मामले की जांच की जायेगी.

दरौली थाने को दिये अपने लिखित आवेदन में पीड़िता ने पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले भी उन्हें प्रताड़ित किया जा चुका है. जब वह सहदेई ओपी के प्रभारी थे, तब बड़े-बड़े शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था. उससमय साजिश के तहत इनकी गाड़ी में चुपके से शराब रख कर फंसाया गया था. उन्हें काफी चोटें भी आयी थीं. सदर अस्पताल में इलाज भी चला था. उनकी हत्या की साजिश पहले से ही की जा रही थी. एक बार बातचीत में उन्होंने बताया भी था कि गौड़ जाति का होने के कारण विभागीय अधिकारी हेय दृष्टि से देखते हैं और प्रताड़ित करते हैं. यही नहीं, मुजफ्फरपुर में अभी तक उन्हें सर्विस रिवॉल्वर आवंटित नहीं किया गया था. बिना सर्विस रिवॉल्वर आवंटित किये किसी को कैसे प्रभारी बनाया जा सकता है. उन्हें जब सर्विस रिवॉल्वर आवंटित ही नहीं किया गया था, तो दूसरे कर्मी की सर्विस रिवॉल्वर लेकर आत्महत्या किये जाने को कहना मनगढ़ंत साजिश को दरसाता है. थाने में आवेदन देकर पानापुर ओपी के दारोगा की पत्नी कल्याणी देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गुहार लगायी है, ताकि न्याय मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें