17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान समेत सात लोग घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ मेंशनिवार को दो आतंकवादी मारे गये, जबकि दो सैन्यकर्मी समेत छह लोग घायल हो गये. वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ मेंशनिवार को दो आतंकवादी मारे गये, जबकि दो सैन्यकर्मी समेत छह लोग घायल हो गये. वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलवामा के बह्मनू इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस क्रम में दोनों ओर से गोलीबारी शुरु हो गयी. प्रवक्ता ने बताया, ‘अभी तक दो उग्रवादी मारे जा चुके हैं. अभियान अभी जारी है.’ उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी मृत दो आतंकवादियों के शव हटा रहे थे, तो तीसरे आतंकवादी ने एक ग्रेनेड फेंक दिया जिसमें दो सैन्यकर्मी मामूली तौर पर जख्मी हो गये. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए बल प्रयोग किया. इसमें चार लोगों को चोटें आयीं.

एक अन्य घटना में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर ष्प से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग बस अड्डे पर आतंकवादियों ने कांस्टेबल गुलाम हसन को गर्दन में बेहद करीब से गोली मार दी. हसन को अनंतनाग जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए 92 बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त हसन के पास कोई हथियार नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें