!!मुख्य संवाददाता देवघर !!
श्रावणी मेला 2017 के सफल संचालन के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मिले तथा दोनों राज्यों के बीच कैसे को-अॉर्डिनेशन मजबूत हो, इसके लिए झारखंड-बिहार इंटर स्टेट कोअॉर्डिनेशन की बैठक देवघर सर्किट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने की. बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में भागलपुर डिवीजन के आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों ही राज्यों के अधिकारियों के बीच को-अॉर्डिनेशन को मजबूत किया जायेगा. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सूचना तकनीक को और सुदृढ़ किया जायेगा. इस बार भी किसी को वीआइपी दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा डाक बम को भी किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी.
सूचना तकनीक से होगा को-अॉर्डिनेशन
उन्होंने बताया कि आधुनिक सूचना तकनीक व्हाट्सएप में अधिक से अधिक दोनों राज्यों के अधिकारियों को जोड़ा जायेगा ताकि सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लिया जा सके. वहीं हॉट लाइन से दोनों राज्य के अधिकारी जुड़े रहेंगे. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में जमुई, बांका व भागलपुर क्षेत्र में वायरलेस सिस्टम को और दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए वायरलेस की फ्रीक्वेंसी इन इलाकों में बढ़ायी जायेगी.
बांका में बनेगा 10 होल्डिंग प्वाइंट
भागलपुर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि देवघर में अधिकारियों की विशेष टीम बनी है जो सीधे बांका के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. देवघर में कांवरियों के भीड़ के दबाव की जानकारी शेयर करेंगे. देवघर में अत्यधिक भीड़ का दबाव होने की स्थिति में कांवरिया पथ पर ही श्रद्धालुओं को रोका जायेगा. इसके लिए बांका जिला प्रशासन 10 जगहों पर होल्डिंग प्वाइंट बना रही है जहां शौचालय, आवासन के अलावा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि दुम्मा पहुंच जाने के बाद कांवरियों को रोकना मुश्किल है. इसलिए इस बार बिहार के रास्ते में ही प्रचार-प्रसार, माइकिंग आदि के जरिए उनकी रफ्तार को धीमा किया जायेगा.
बिहार में कांवरिया रूट में लगेंगे सूचनाओं से लैस बड़े-बड़े होर्डिंग
आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि देवघर में मेले में जो जलार्पण की व्यवस्था बनायी गयी. रूट लाइनिंग का जो मैनेजमेंट है. खान-पान, आवासन आदि की जो सुविधाएं हैं, सभी सूचनाओं से लैस बड़े-बड़े होर्डिंग्स इस बार सुल्तागंज से देवघर, जमुई सहित अन्य इलाकों में लगेंगे. इससे कांवरियों को सही सूचना मिल जायेगी.
शीघ्र दर्शनम की सुविधा यथावत
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान वीआइपी पास की सुविधा नहीं मिलेगी. लेकिन शीघ्र दर्शनम की सुविधा यथावत रहेगी. अत्यधिक भीड़ का दबाव रहने के कारण रविवार-सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा नहीं दी जायेगी.
सुल्तानगंज प्रशासन भी जारी करे एक्सेस कार्ड
संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि भागलपुर जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जिस तरह देवघर में कांवरियों को प्रवेश पत्र दिया जाता है. इसके माध्यम से एक-एक कांवरियों के डाटा बेस देवघर प्रशासन के पास रहता है. इसी तरह सुल्तानगंज में कार्ड जारी हो, इससे भीड़ का सही आकलन हो पायेगा. इस पर भागलपुर आयुक्त ने विचार करने की बात कही है.
बैठक में जो थे शामिल : बिहार से आयुक्त भागलपुर डिवीजन अजय कुमार चौधरी, आयुक्त मुंगेर नवीन झा, डीआइजी मुंगेर मंजू झा, एसपी मुंगेर आशीष भारती, एसपी भागलपुर मनोज कुमार, डीआइजी भागलपुर विकास वैभव, डीएम भागलपुर आदेश तितरमारे, डीएम मुंगेर उदय कुमार सिंह, डीएम जमुई डॉ कौशल किशोर भारती के अलावा मुंगेर, बांका, जमुई व भागलपुर के एसडीएम शामिल हुए. वहीं झारखंड से संताल परगना आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, डीआइजी संताल परगना अखिलेश झा, डीसी देवघर राहुल सिन्हा, डीसी दुमका मुकेश कुमार, एसपी देवघर ए विजयालक्ष्मी, एसपी दुमका कन्हैयालाल मयूर पटेल, मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा सहित बिहार-झारखंड के अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में लिए गये फैसले
-अत्यधिक भीड़ नियंत्रण के लिए बांका में बनेगा 10 होल्डिंग प्वाइंट
-देवघर के अधिकारियों की विशेष टीम बांका प्रशासन के संपर्क में रहेंगे
-देवघर से भीड़ का फीडबैक मिलते ही बांका के होल्डिंग प्वाइंट पर कांवरियों को रोका जायेगा
-देवघर की सारी व्यवस्था का जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, सुल्तानगंज के कांवरिया रूट में लगेगी होर्डिंग
-को-ऑर्डिनेशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, हॉट लाइन व वायरलेस सिस्टम
-देवघर के बॉर्डर इलाके में वायरलेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ायी जायेगी
-दोनों राज्यों में सुल्तानगंज से देवघर और सभी कांवरिया मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
-वीआइपी दर्शन की सुविधा बंद रहेगी
-डाक बम को विशेष सुविधा नहीं मिलेगी
-देवघर के प्रवेश पत्र की तरह सुल्तानगंज में भी कांवरियों को कार्ड इश्यू करने पर विचार