Advertisement
सजा देने का हक भीड़ को नहीं
ईद मिलन समारोह सह गोष्ठी का आयोजन हैदरनगर : थाना के तारा गांव स्थित उर्दू प्रावि के परिसर में ईद मिलन समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अब्दुल हसीब व संचालन अशफाक अहमद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान-ए-पाक से की गयी. गोष्ठी का विषय धार्मिक कटुता का […]
ईद मिलन समारोह सह गोष्ठी का आयोजन
हैदरनगर : थाना के तारा गांव स्थित उर्दू प्रावि के परिसर में ईद मिलन समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अब्दुल हसीब व संचालन अशफाक अहमद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान-ए-पाक से की गयी. गोष्ठी का विषय धार्मिक कटुता का निराकरण व सामाजिक भाईचारा की स्थापना पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह के पौत्र आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की जान है सेक्यूलिरिजम.
उन्होंने कहा कि चंद लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए हजारों वर्ष पुराना भाईचारे को तोड़ने की नाकाम कोशिश में लगे हैं. हमें उन्हें समझना होगा. उन्होंने कहा कि हमेशा सदियों से एक-दूसरे के साथ रहे, खेले कूदे, खाये. आज कौन सी आफत आ गयी है कि हमें लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा करने वाले कभी देश का भला नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है. यहां अपने ढंग से रहने, धर्म का पालन करने व खाने पीने की पूरी आजादी सभी को है.
उन्होंने कहा कि देश पर राज करने वाले संविधान की कसम खाते हैं. फिर यह कौन सा कानून है, जिसमें सजा देने का हक भीड़ को दे दिया गया है. हिंदुस्तान की जनता इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगी. उमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष देश है. सभी को यहां रहने की आजादी है. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इतिहासकर ब्यास सिंह ने कहा कि भारत में धर्मनिरपेक्षता की जड़ें काफी गहरी हैं. पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकमी ने कहा कि भारत में अंग्रेजों के शासन के हजारों वर्ष पहले से धर्मनिपेक्षता कायम है.
अंग्रेजों ने इसे तोड़ने का असफल प्रयास किया था. आज वही दौर एक बार फिर नजर आ रहा है. इसे भी सभी भारतीय मिलकर विफल करेंगे. शिक्षक राजेश नंदन सिंह ने कहा कि जात पात धर्म की राजनीति कर देश को कभी दुनिया में आगे नहीं ले जा सकते. मौके पर सभी अतिथियों का नागरिक मंच हुसैनाबाद की ओर से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में हाफिज सलाहुद्दीन, बुद्धिनारायण सिंह, अब्दुल सलाम, सीता राम सिंह, उप प्रमुख कमर रजा खां, इशरत सिद्दीकी, शाह मोहम्मद खां के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement