पटना : सोशल मीडिया पर वायरल हुई बिहार के सड़क की एक तस्वीर को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. तस्वीर को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काफी गुस्से में हैं. तेजस्वी ने ट्वीट कर यह कहा है कि हम बिहार को ऐसे ही बदनाम नहीं होने देंगे. जिस रोड की पुरानी फोटो लेकर बिहार को बदनाम करने की चेष्टा की जा रही है, वह ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर उस तस्वीर को पोस्ट करने वालों की जमकर क्लास लगायी है. तेजस्वी ने कई लोगों ‘रियूमर वर्सेज रियल्टी’ लिखकर ट्वीट करते हुए उन्हें असलियत से वाकिफ कराया है. तेजस्वी कहा है कि बिहार सरकार के कब्जे वाली सभी राज्य की सड़कें और जिला पथ देश के बाकी राज्यों से काफी अच्छे हैं.
"Rumours vs Reality" @ShekharGupta Ji, that's hw Bihar is defamed.Hope u will acknowledge reality. One shd validate facts before retweeting pic.twitter.com/Hy3iuoG1Jg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 2, 2017
तेजस्वी ने कहा है कि अगर कोई खराब सड़क है तो वह नेशनल हाइवे हैं. तेजस्वी ने लिखा है कि नेशनल हाइवे बिहार से होकर गुजरते हैं और हम सब भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो सड़कों की गुणवत्ता स्टेट हाइवे की तरह हो. इसलिए मैं लगातार केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री से मिलता हूं. मेरे मिलने का ही परिणाम है कि राज्य सरकार को वहां से सहयोग मिल रहा है. तेजस्वी यादव के मुताबिक बिहार में उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद नेशनल हाइवे की कुछ सड़कों की स्थिति काफी खराब थी. तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि बिहार के हितों का ध्यान रखते हुए हमने लगातार उसेबेहतरकिया है.
When I took over,NH-80 wasn't in gud condition,I met union min Sh. @nitin_gadkari Ji thrice &drew his kind attention to get it repaired asap
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 2, 2017
तेजस्वी ने एक जगह ट्वीट किया है कि पिछले वर्ष पीएम मोदी के समर्थक और सामाजिक कार्यकर्ता मधुकिश्वर ने बांग्लादेश की एक फोल्ड होती हुई सड़क को बिहार का बताकर ट्वीटर पर पोस्ट किया लेकिन जब असली तस्वीर सामने आयी तो उन्होंने माफी मांगी.
Last year Madhu Kishwar also tweeted a photo of Bangladesh's road & linked it to Bihar, when shown reality with proof she had to apologise.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 2, 2017