बीजिंग : चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में उसके द्वारा निर्मित कृत्रिम द्वीप के निकट आ रहे एक अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक को ‘ ‘दूर रहने की चेतावनी देने के लिए ‘ ‘ नौसेन्य पोत एवं सैन्य विमानों को भेजा है और वाशिंगटन के इस कदम को ‘ ‘उकसावे की गंभीर राजनीतिक एवं सैन्य कार्रवाई ‘ ‘ करार देते हुए इसकी निंदा की है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने रविवार को बताया कि चीन ने अमेरिकी पोत को दूर रहने की चेतावनी देने के लिए सैन्य पोतों एवं लडाकू विमानों को भेजा है.
सरकारी संवाद समिति ‘शिन्हुआ ‘ ने बताया कि मिसाइल विध्वसंक यूएसएस स्टेथेम ‘ ‘ ने शिशा द्वीप के निकट चीन के क्षेत्रीय जल में अनधिकृत प्रवेश ‘ ‘ किया. लु ने कहा कि अमेरिकी व्यवहार उकसावे की राजनीतिक एवं सैन्य कार्वाई के बराबर है. उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष इससे गंभीर रुप से असंतुष्ट है और इसकी कडी निंदा करता है. स्टेथेम पैरासेल द्वीपसमूह में छोटे ट्रिटन द्वीप के 22 किलोमीटर तक पास आया. इस द्वीपसमूह को चीन शिशा द्वीप करार देता है. इस द्वीप श्रृंखला पर ताइवान और वियतनाम भी दावा करते हैं.
तो क्या दक्षिण चीन सागर का विवाद सुलझा देंगे डोनाल्ड ट्रंप?
चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है. वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा करते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से यह दूसरा अमेरिकी नौसैन्य पोत है जो विवादित द्वीप पहुंचा है.
दक्षिण चीन सागर में समुद्र के नीचे पहला निगरानी प्लेटफॉर्म बनायेगा चीन
लु ने कहा, ‘ ‘प्रासंगिक चीनी कानून में चीन सागर के क्षेत्रीय जल में विदेशी सैन्य पोतों के प्रवेश को लेकर स्पष्ट प्रावधान हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि ‘ ‘नौवहन स्वतंत्रता ‘ ‘ के बहाने अमेरिका ने चीन के क्षेत्रीय जल में एक बार फिर सैन्य पोत भेजा है. अमेरिका ने चीनी कानून एवं प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है. इसने चीन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, क्षेत्रीय जल में व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति को बाधित किया है और चीनी द्वीपों में सुविधाओं एवं कर्मियों को खतरे में डाला है.