9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अनुसंधान में मौत के कारणों का पता चलेगा

रांची : कृषि एवं पशुपालन विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि ओरमांझी प्रखंड के विजांग ग्राम के राजदीप नायक के जहर खाकर मौत की पुष्टि की गयी है. मौत की वजह का पता पुलिस के अनुसंधान में ही चलेगा. श्री सिंघल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, […]

रांची : कृषि एवं पशुपालन विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि ओरमांझी प्रखंड के विजांग ग्राम के राजदीप नायक के जहर खाकर मौत की पुष्टि की गयी है. मौत की वजह का पता पुलिस के अनुसंधान में ही चलेगा. श्री सिंघल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी राजदीप के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की.
पूछताछ में पता चला है कि राजदीप नायक की आयु 32 वर्ष थी. पिता विनोद नायक के नाम पर चार एकड़ जमीन है. राजदीप नायक के बड़े भाई का नाम प्रदीप नायक है. बड़े भाई के नाम पर एचडीएफसी बरियातू से 2015 में 3.15 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत है. खरीदे गये ट्रैक्टर का उपयोग भाड़े पर ईंट-पत्थर ढोने के लिए किया जाता है. राजदीप नायक ही इस ट्रैक्टर का चालक था. उसकी पत्नी मजदूरी करती है. राजदीप विगत कुछ वर्ष पूर्व से टीबी तथा गठिया रोग से पीड़ित था. उसकी पत्नी ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व उनकी आंखों की रोशनी चली गयी थी. इससे वह परेशान थे.
घर में कभी किसी तनाव का जिक्र नहीं करते थे. 29 जून को रोज की तरह सुबह आठ बजे खानाखाकर बाहर निकले थे. नौ से 10 बजे के बीच जंगल की ओर जाकर शायद उन्होंने कीटनाशक दवा पी ली. इसके बाद उन्हें मेदांता में भरती कराया गया था, जहां रविवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. उन्हे जहर खाते किसी ने नहीं देखा. राजदीप के नाम पर कोई लोन अथवा नोटिस से संबंधित साक्ष्य परिवार की ओर से नहीं दिखाया गया. पत्नी के नाम पर पारिवारिक राशन कार्ड दिखाया गया, जिसके अवलोकन से पता चला कि जून माह के राशन का उठाव किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें