Advertisement
परीक्षा से दो दिन पहले बंटा एडमिट कार्ड, उमड़े विद्यार्थी
रांची : रांची विवि का परीक्षा सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है. चार जुलाई को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक प्रश्नपत्र सेंटर पर नहीं भेजा जा सका है. वहीं रविवार को सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड बांटे गये, जिसे लेने की विद्यार्थियों में होड़ मची थी. सभी को एडमिट […]
रांची : रांची विवि का परीक्षा सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है. चार जुलाई को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक प्रश्नपत्र सेंटर पर नहीं भेजा जा सका है. वहीं रविवार को सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड बांटे गये, जिसे लेने की विद्यार्थियों में होड़ मची थी. सभी को एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा की तैयारी करने घर जाना था.
कॉलेजों में कई काउंटर बनाये गये थे:रांची विवि के कॉलेजों में रविवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड देने के लिए कई काउंटर बनाये गये थे, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. रविवार को छुट्टी का दिन रहता है, लेकिन परीक्षा में कम समय होने के कारण मजबूरन कॉलेज खोल कर एडमिट कार्ड बांटना पड़ा. विवि की लेटलतीफी के कारण कॉलेजों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत दूर-दराज के इलाकों में रहनेवाले विद्यार्थियों को हुई.
17 सेंटरों पर कल से शुरू होगी की परीक्षा
रांची विश्वविद्यालय की ओर से चार जुलाई से 17 सेंटरों पर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा होनी है. इसमें लगभग 50 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा चार से 25 जुलाई तक चलेगी.परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कर्मचारियों की है कमी
इस समय स्नातक पार्ट टू की परीक्षा भी चल रही है. अब इसके साथ स्नातक पार्ट वन की भी परीक्षा शुरू होने वाली है. रांची विवि के परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी होने की वजह से परेशानी और बढ़ गयी है. आनन-फानन में किसी तरह काम निबटाया जा रहा है.
सेंटरों पर आज भेजे जायेंगे प्रश्नपत्र
मुख्यालय में भी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही थी. रविवार को रांची विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा विभाग खुला था. यहां प्रश्नपत्र आया है, जिसे सोमवार को परीक्षा सेंटरों पर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement