7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से खलासी की मौत

नामकुम : थाना क्षेत्र के लाली राजाउलातु रोड में रविवार को एक ट्रक पर बिजली तार गिरने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच01बीएस-4277) पतरातू से ईंट लेकर सुबह करीब छह बजे लाली के पेटासूद आया था. यहां ईंट गिरा कर ट्रक वापस लौट रहा था. इसी दौरान […]

नामकुम : थाना क्षेत्र के लाली राजाउलातु रोड में रविवार को एक ट्रक पर बिजली तार गिरने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच01बीएस-4277) पतरातू से ईंट लेकर सुबह करीब छह बजे लाली के पेटासूद आया था. यहां ईंट गिरा कर ट्रक वापस लौट रहा था. इसी दौरान राजाउलातु रोड में पोल से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार ट्रक पर गिर गया. यह देख चालक ने तुरंत ट्रक रोका. उस पर सवार चार लोग नीचे कूदने में सफल रहे, लेकिन खलासी को करंट लग गयी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि खलासी मंतोष गंझू (28 वर्ष) पतरातू के इचाडीह का रहनेवाला था तथा कृष्णा महतो के ट्रक पर खलासी के तौर पर कार्यरत था. इधर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बिजली कटवायी गयी. मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेश कच्छप व बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने जर्जर तारों के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना पर बिजली विभाग के अधिकारियों की जम कर खबर ली.
उन्होंने बिजली के जर्जर तारों को अविलंब बदलने व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. घटनास्थल पर पहुंचे नामकुम सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा विभाग की ओर से मुआवजे की राशि प्रदान कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें