17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश का असर : 30 के पार पहुंचा टमाटर

रांची : बारिश का असर राजधानी के सब्जी बाजार पर दिखने लगा है. हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ गयी हैं, लेकिन टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो गया है. हफ्ते भर में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं. फिलहाल राजधानी की सब्जी मंडियों में टमाटर 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. […]

रांची : बारिश का असर राजधानी के सब्जी बाजार पर दिखने लगा है. हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ गयी हैं, लेकिन टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो गया है. हफ्ते भर में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं.
फिलहाल राजधानी की सब्जी मंडियों में टमाटर 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि सब्जी विक्रेताआें के अनुसार हफ्ते भर पहले टमाटर की कीमत 15 से 18 रुपये प्रति किलो तक थी.
वहीं, फ्रेंच बीन, करेला, शिमला मिर्च जैसी हरी सब्जियां भी धीरे-धीरे महंगी हो रही हैं. वहीं, आलू की कीमतें पिछले दस दिनों में दो से तीन रुपये प्रति किलो तक बढ़ी है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अमूमन बारिश के समय में सभी सब्जियां महंगी हो जाती हैं. बाजार में सबसे अधिक दर पर रुगड़ा बिक रहा है. राजधानी के लालपुर, डोरंडा, सेक्टर-2, हिनू, बिरसा चौक और अन्य जगहों पर टमाटर, फूल गोभी की दर सबसे अधिक है.
आमलोगों की जेब होगी हल्की
सब्जी वर्तमान दर एक सप्ताह पहले
लाल आलू 14 रुपये/किलो 11-12 रुपये/किलो
सफेद आलू 12 रुपये/किलो 10 रुपये/किलो
प्याज 14 रुपये/किलो 12 रुपये/किलो
टमाटर 30-35 रुपये/किलो 15-18 रुपये/किलो
फूल गोभी 40 रुपये/किलो 25 रुपये/किलो
फ्रेंच बीन 40 रुपये/किलो 20-25 रुपये/किलो
हरी मिर्च 10-15 रुपये/पाव 10 रुपये/पाव
लहसुन 80 रुपये/किलो 60 रुपये/किलो
अदरक 80 रुपये/किलो 60-70 रुपये/किलो
रुगड़ा 100-120 रुपये/किलो
लौकी 20 रुपये/किलो 16 रुपये/किलो
नेनुआ 20 रुपये/किलो 14 रुपये/किलो
बोदी 20 रुपये/किलो 15-18/किलो
बैंगन 20 रुपये/किलो 18-20 रुपये/किलो
करेला 40-45 रुपये/किलो 30-35 रुपये/किलो
भिंडी 20-25 रुपये 15 रुपये/किलो
धनिया पत्ता 10 रुपये में दो मुट्ठा पांच रुपये में दो मुट्ठा
पत्ता गोभी 30-40 रुपये/किलो 25 रुपये/किलो
शिमला मिर्च 40 रुपये/किलो 30 रुपये /किलो
कच्चू 20 रुपये/किलो 15 रुपये/किलो
कोंहड़ा 10-15 रुपये/किलो 10 रुपये /किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें