शाहपुर : प्रखंड के सैया डेरा गांव में रविवार की सुबह मंदिर में पूजा करने जा रहे 10 वर्षीय बच्चे की मौत पांव फिसल कर गड्ढे में गिरने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक बच्चे का नाम ऋषि कुमार पिता गंगा विष्णु यादव बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऋषि घर के समीप के शिव मंदिर में रविवार की सुबह पूजा करने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में गड्ढे के समीप उसका पांव फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूब कर उसकी मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे ने दम तोड़ दिया था. कारनामेपुर ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद द्वारा बच्चे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. एसडीएम जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ तथा 4 लाख रुपये के राहत राशि के लिए अनुशंसा आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने की बात कही.